TVS ला रही एनटॉर्क 125 का डार्क एडिशन, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
TVS मोटर ने अपने एनटॉर्क 125 स्कूटर का नया डार्क एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोपहिया वाहन निर्माता ने इसके लिए बुकिंग भी खोल दी है। TVS एनटॉर्क डार्क एडिशन को कुछ हिस्सों पर ग्रे हाइलाइट्स के साथ ब्लैक बेस कलर स्कीम मिलने की संभावना है, जो इसे आकर्षक बनाता है। नए वेरिएंट में ऑल-ब्लैक बॉडीवर्क, हेडलाइट काउल, साइड पैनल और फ्रंट एप्रन, टेल सेक्शन, एग्जॉस्ट और मडगार्ड ब्लैक रंग में रंगे गए हैं।
डिस्क वेरिएंट पर आधारित होगा डार्क एडिशन
TVS एनटॉर्क ब्लैक एडिशन स्कूटर के डिस्क वेरिएंट पर आधारित होने की संभावना है, जिसमें आगे ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी। रंग में बदलाव के अलावा इसका रेस-प्रेरित बॉडी डिजाइन पहले जैसा ही रहेगा, जिसमें LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय नेविगेशन, USB चार्जर और बूट लाइट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सस्पेंशन के लिए आगामी दोपहिया वाहन में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड मोनोशॉक यूनिट मिलेगी।
मौजूदा मॉडल के समान होगा डार्क एडिशन का इंजन
एनटॉर्क स्कूटर को 124.8cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 9.38PS की पावर और 10.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन रेस XP वर्जन में 10.2PS की पावर और 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर को इसी सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है और कीमत मौजूदा डिस्क वेरिएंट की 89,841 रुपये (एक्स-शोरूम) के समान ही रखी जा सकती है। यह होंडा डियो, सुजुकी एवेनिस और अप्रिलिया SR 125 से मुकाबला करेगा।