TVS i-क्यूब रेंज की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कारण
फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स-2 (FAME-2) मार्च में बंद होने के कारण इस महीने से TVS मोटर के i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमत बढ़ गई है। हालांकि, कंपनी ने स्कूटरों की कीमत घटाकर ग्राहकों पर इस बढ़ोतरी का भार कम कर दिया है। इस कारण TVS i-क्यूब स्टैंडर्ड की कीमत में 2,206 रुपये और i-क्यूब S पर 6,395 रुपये की वृद्धि हुई है। यह स्कूटर एथर 450X, ओला S1 प्रो से मुकाबला करता है।
स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है 100 किलोमीटर की रेंज
TVS i-क्यूब में 3.04kwh की बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी बैटरी को 4 घंटा 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। यह 82 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है और महज 4.2 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। यह स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म से लैस है और रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ओवर-स्पीड एलर्ट सहित 118 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर भी दिए गए हैं।
इतनी है इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत
FAME-2 योजना के तहत TVS i-क्यूब स्टैंडर्ड पर 21,131 रुपये और i-क्यूब पर 22,065 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, जो अब नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) में घटकर 10,000 रुपये रह गई है। हालांकि, कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 8,925 रुपये और S वेरिएंट की कीमत 5,670 रुपये घटा दी है। इस कारण अब इनकी कीमत क्रमश: 1.36 लाख रुपये और 1.46 लाख रुपये (EMPS सहित कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।