TVS अपाचे RTR 165 RP बाइक लॉन्च, सिर्फ 200 यूनिट्स होंगी बिक्री के लिए उपलब्ध
क्या है खबर?
TVS ने अपनी नई रेसर बाइक अपाचे RTR 165 RP को भारत में लॉन्च कर दिया है।
गौर करने वाली बात यह है कि RTR 165 RP एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और भारत में इसकी केवल 200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
यह बाइक RP सीरीज के तहत पहली रेस परफॉर्मेंस बाइक है और इसमें 164.9cc का इंजन दिया गया है।
आइए नई अपाचे RTR 165 RP से जुड़ी खास बातों को जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई अपाचे 165 RP को स्पोर्टियर डिजाइन में पेश किया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स, एरोहेड-शेप्ड साइड मिरर और स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए गए हैं।
बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इस नई RP बाइक में एक ट्विन इलेक्ट्रोड स्पार्क प्लग भी मिलेगा।
इंजन
बाइक में दिया गया है दमदार इंजन
TVS की नई मोटरसाइकिल में 164.9cc का अपाचे इंजन दिया गया है।
यह इंजन 1,000rpmपर 18.9bhp की अधिकतम पावर और 8,750rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इंजन को 5-स्पीड सुपर-स्लीक गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है, जो ग्राहकों को सटीक और शक्तिशाली राइडिंग का अनुभव देता है।
मोटर में 15 प्रतिशत बड़े वॉल्व भी मिलते हैं और नए सिलेंडर इंटेक में 35 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
फीचर्स
इन नए फीचर्स के साथ आती है 165 RP
TVS की इस रेसर बाइक में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है।
नई अपाचे RTR 165 RP में रेस-ट्यून स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, बिल्कुल नए TVS रेसिंग डिकल्स, लाल रंग के अलॉय व्हील्स और एक नया सीट पैटर्न है।
बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन देने के लिए इस मॉडल को सेगमेंट में पहला 240mm रियर डिस्क ब्रेक भी मिलता है।
इसके अलावा ज्यादा कंप्रेशन अनुपात के लिए एक नया डोम पोजीशन में जोड़ा गया है।
जानकारी
इस कीमत पर हुई है लॉन्च
TVS अपाचे RTR 165 RP बाइक को भारत में 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में यह बजाज प्लसर 220F, हीरो एक्सट्रीम 160R, होंडा X-ब्लेड और यामाहा FZ-S Fi जैसी स्पोर्टी बाइक्स के साथ मुकाबला करेगी।