Page Loader
TVS अपाचे RTR 160 4V या हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन किसे चुनेंगे आप? देखें तुलना
हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन बनाम TVS अपाचे RTR 160 4V

TVS अपाचे RTR 160 4V या हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन किसे चुनेंगे आप? देखें तुलना

Oct 16, 2021
11:45 am

क्या है खबर?

स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में भारत में दो शानदार बाइक्स TVS अपाचे RTR 160 4V सीरीज और हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन लॉन्च हो चुकी है। ये दोनों ही बाइक्स एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी के रूप में पेश हुई हैं और बाइक लवर्स के लिए बहुत से फीचर्स से लैस हैं। इसलिए आज हम अपाचे RTR 160 4V और एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन के बीच के तुलना करने जा रहे हैं। तो आइये देखते हैं कौन सी बाइक है ज्यादा बेहतर।

लुक

कौन सी बाइक का लुक है जबरदस्त?

लुक्स के मामले में TVS अपाचे RTR 160 4V का रेड और ब्लैक का कॉम्बिनेशन इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसमें डिजाइन के लिए गियर शिफ्ट इंडिकेटर, रेड अलॉय व्हील्स और नया सीट पैटर्न हैं। वहीं, एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन को मैट ब्लैक 3D लोगो और 'स्टील्थ' बैजिंग के साथ लाया गया है, जो इसे बिल्कुल फ्रेश लुक देता है। बाइक के फ्रंट फेस पर V-आकार का डिरॉयड LED हेडलैम्प है, जिसके चारों तरफ LED DRL लगे हैं।

फीचर्स

फीचर्स के मामले में किसकी लिस्ट है लंबी?

फीचर्स के मामले में एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन एडायमंड कट फ्रेम सेटअप के साथ, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच और इनवर्टेड LCD कंसोल के साथ आती है। इसके अलावा बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट और साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिले हैं, जबकि अपाचे RTR 160 4V तीन राइडिंग मोड्स- अर्बन, स्पोर्ट और रेन के साथ रेडियल रियर टायर के साथ एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के अलावा स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम भी है।

इंजन

इंजन के मामले में ये बाइक है दमदार

अपाचे 160 4V को अपग्रेडेड इंजन मिला है। इसमें 159.7cc का SI, चार स्ट्रॉक ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो बाइक 45 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे की है। वहीं, हीरो एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन में 163cc का सिंगल सिलेंडर टू-वॉल्व इंजन है, जो 47.38 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस तरह इंजन के मामले में स्टील्थ एडिशन ज्यादा पावरफुल नजर आती है।

सेफ्टी फीचर्स

दोनों बाइक में सेफ्टी का रखा गया है ध्यान

राइडर की सुरक्षा के लिए अपाचे RTR 160 4V में सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इसके आगे वाले पहिये पर 270mm के डिस्क ब्रेक और पीछे वाले पर 130mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। दूसरी तरफ हीरो एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन के आगे वाले पहिये पर 276mm के और पीछे वाले पर 220mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में अलॉय व्हील्स भी हैं।

कीमत

कौन सी बाइक है ज्यादा किफायती?

TVS अपाचे RTR 160 4V की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये हैं, जो टॉप एंड में 1.20 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन को 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत पर पेश किया गया है। इस तरह कीमत के मामले में इन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं दिखाई पड़ता है। हालांकि, फीचर्स में हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन ने बाजी मारी है और इस रेंज में एक अच्छा विकल्प है।