Page Loader
अब भारत में महंगी मिलेंगी TVS और बजाज की ये बाइक्स, कीमतों में हुई बढ़ोतरी

अब भारत में महंगी मिलेंगी TVS और बजाज की ये बाइक्स, कीमतों में हुई बढ़ोतरी

Jan 12, 2021
03:15 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की तरह अब बजाज और TVS ने भी अपनी लोकप्रिय बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। TVS और बजाज ऑटो कंपनियों ने अपनी स्पोर्ट्स और क्रूजर के साथ-साथ एडवेंचर बाइक्स की कीमतों में भी इजाफा किया है। बता दें कि TVS मोटर्स ने अपनी अपाचे सीरीज और बजाज ने क्रूजर बाइक एवेंजर्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स बाइक डोमिनार के कई मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं। आइये, जानें क्या है नई कीमतें और फीचर्स।

बजाज

बजाज की इन बाइक्स के बढ़े दाम

कंपनी ने एवेंजर क्रूज 220 की कीमत में 3,521 रुपये का इजाफा किया है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 1.24 लाख रुपये हो गई है। साथ ही डोमिनार 400 की कीमत में 3,480 रुपये का इजाफा हुआ है और इसकी नई कीमत 1.99 लाख रुपये और डोमिनार 250 की कीमत 3,500 रुपये बढ़ने के बाद 1.67 लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही एवेंजर स्ट्रीट 160 के दाम 1,520 रुपये बढ़कर 1.02 लाख रुपये हो गए हैं।

जानकारी

पल्सर की कीमतों में कितना इजाफा?

बजाज ने पल्सर 220F की कीमत में 3,500 रुपये, NS160 की कीमत में 3,000 रुपये और पल्सर NS200 की कीमत में 3,500 रुपये का इजाफा किया है। अब पल्सर 220F 1.25 लाख रुपये, NS160 1.10 लाख रुपये और NS200 1.33 लाख रुपये में उपलब्ध है।

अऩ्य मॉडल्स

इन मॉडल्स के भी बढ़ाए गए दाम

पल्सर 150 नियोन की कीमत 2,995 रुपये बढ़कर 94,125 रुपये, पल्सर 150 की कीमत 2,996 रुपये बढ़कर 1.01 लाख रुपये, पलसर 125 नियोन की कीमत 492 रुपये बढ़कर 71,615 रुपये, पल्सर स्प्लिट सीट की कीमत 2,683 रुपये बढ़कर 74,298 रुपये हो गई है। प्लेटिना 100 ES के दाम 2,752 रुपये बढ़कर 63,578 रुपये, प्लेटिना 100 H गियर के दाम 1,274 रुपये बढ़कर 64,301 रुपये और CT 100 के दाम 1,991 रुपये बढ़कर 54,138 रुपये हो गए हैं।

TVS

TVS ने अपाचे सीरीज के बढ़ाए इतने दाम

अपाचे RR 310 के दाम 3,000 रुपये बढ़कर 2.48 लाख रुपये हो गए हैं। वहीं, अपाचे RTR 200 4V के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में लगभग 2,000 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये हो गई है। अपाचे RTR 160 4V की शुरुआती कीमत 1,770 रुपये बढ़कर 1.07 लाख रुपये, RTR 180 के दाम 1,770 रुपये बढ़कर 1.08 लाख रुपये और RTR 160 की कीमत 1,520 रुपये बढ़कर 1.02 लाख रुपये हो गई है।

अन्य बाइक्स

रॉयल एनफील्ड ने इन बाइक्स के बढ़ाए दाम

TVS और बजाज के साथ-साथ रॉयल एनफील्ड, KTM और होंडा ने भी अपनी कई बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय बाइक्स मीटिओर 350 और क्लीसिक 350 के दाम बढ़ा दिए हैं। वहीं, KTM ने अपनी RC 125, RC 200 और RC 390 के दाम बढ़ाए हैं, इनमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन दिया गया है। होंडा ने H'ness CB350 और हॉर्नेट 2.0 की कीमत को देश में बढ़ा दिया है।