
रॉयल एनफील्ड ने मीटिओर 350 और क्लीसिक 350 के बढ़ाए दाम, जानिये नई कीमतें
क्या है खबर?
क्लासिक बाइक्स बनाने वाली ऑटो कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय बाइक्स मीटिओर 350 और क्लीसिक 350 के दाम बढ़ा दिए हैं।
इन दोनों बाइक्स को कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इनके सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं।
सिर्फ रॉयल एनफील्ड ने ही नहीं बल्कि होंडा और KTM ने भी जनवरी में अपनी कई बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे।
कीमत
क्या है रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 की नई कीमत?
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 को तीन वेरिएंट्स स्टेलर, फायरबॉल और सुपरनोवा में लॉन्च किया गया था।
फायरबॉल वेरिएंट की कीमत अब बढ़कर 1.76 लाख रुपये से 1.78 लाख रुपये हो गई है।
वहीं, स्टेलर वेरिएंट 1.81 लाख रुपये की जगह 1.84 लाख रुपये में बिकेगा।
इसके साथ ही सुपरनोवा वेरिएंट की कीमत में भी इजाफा हुआ है, जिसके बाद यह 1.90 लाख रुपये की जगह 1.93 लाख रुपये में उपलब्ध है।
जानकारी
क्या है क्लासिक 350 की नई कीमत?
कंपनी ने क्लासिक 350 के सभी वेरिएंट्स के दामों में भी इजाफा किया है। अब इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.61 लाख रुपये की जगह 1.63 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.86 लाख रुपये की जगह 1.88 लाख रुपये हो गई है।
मीटियोर 350
मीटियोर 350 में दिया गया दमदार इंजन
लॉन्च होने के सिर्फ महीने बाद ही दमदार बाइक मीटियोर 350 की 7,031 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिक गई थीं।
कई खासियतों के कारण इसे इतना पसंद किया जा रहा है।
इसमें ट्राइपर स्क्रीन के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगाया गया है, जो ब्लूटूथ और नेविगेशन को सपोर्ट करता है।
इसका 349cc का फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27nm का टॉर्क जनरेट करता है।
क्लासिक 350
क्लासिक 350 में दी गई कई खूबियां
रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को नेकेड स्ट्रीट डिजाइन दिया है, जिसमें गोल हेडलैम्प लगा है।
इसमें BS6 के मानकों पर खरा उतरने वाला 346cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5,250rpm पर 19.1hp की पावर और 4,000rpm पर 28Nm का टॉर्क देता है।
राइडर की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए हैं। इसे भी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया गया है।
होंडा और KTM
होंडा और KTM ने भी बढ़ाए दाम
रॉयल एनफील्ड के अलावा होंडा और KTM ने भी अपनी बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं।
KTM ने RC 125, RC 200 और RC 390 के दाम बढ़ाए हैं, इनमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन दिया गया है।
वहीं, होंडा ने H'ness CB350 और हॉर्नेट 2.0 की कीमत को देश में बढ़ा दिया है।
KTM ने 3,803 रुपये तक का और होंडा ने अपनी बाइक्स की कीमतों में 2,500 रुपये तक का इजाफा किया है।