Page Loader
सिर्फ एक साल के लिए आएंगी ट्रायम्फ की ये मोटरसाइकिलें, लाइन-अप से उठा पर्दा
ट्रायम्फ की गोल्ड लाइन एडिशन लाइन-अप पेश

सिर्फ एक साल के लिए आएंगी ट्रायम्फ की ये मोटरसाइकिलें, लाइन-अप से उठा पर्दा

Oct 27, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपने गोल्ड लाइन एडिशन लाइन-अप को भारत में पेश कर दिया है। इस लाइनअप की मोटरसाइकिलें 2022 तक भारत में आएंगी। खास बात यह है कि इस लिमिटेड एडिशन लाइन-अप का प्रोडक्शन केवल 12 महीनों के लिए ही किया जाएगा और इसमें T100, स्ट्रीट स्क्रैम्बलर, स्पीडमास्टर, बॉबर, T120 और T120 ब्लैक मोटरसाइकिलों के लिए नए गोल्ड लाइन एडिशन को रखा गया है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

डिजाइन

कैसा होगा नया डिजाइन?

जैसा की इसके नाम से पता चलता है गोल्ड लाइन एडिशन के सभी बाइक्स में कस्टम कलर स्कीम के साथ स्पोर्ट हैंड-पेंटेड गोल्ड लाइन्स दिए गए हैं। पेंटर प्रत्येक गोल्ड लाइन मोटरसाइकिल में किए गए पेंट पर अपने इनिसियल्स के साथ हस्ताक्षर करके इसे एक पर्सनल टच प्रदान करता है जो इन प्रत्येक बाइक्स को विशेष बनाता है। इसके अलावा इनके सभी फीचर्स और डिजाइन को पहले की तरह ही रखा गया है।

डिजाइन

बोनविले T100 और T120 गोल्ड लाइन एडिशन

बोनविले T100 गोल्ड लाइन एडिशन में सिल्वर आइस फ्यूल टैंक के साथ हरे रंग का टैंक इनफिल दिया गया है, जिसके किनारों पर हाथ से पेंट की गई गोल्ड लाइनिंग 'गोल्ड लाइन' लोगो दिया गया है। साथ ही बाइक में सिल्वर आइस मडगार्ड और ग्रीन साइड पैनल स्ट्राइप्स भी है। वहीं, बोनविले T120 गोल्ड लाइन एडिशन में साइड पैनल पर ग्रीन साइड पैनल स्ट्राइप्स के साथ अनोखा व्हाइट और गोल्ड बोनविले T120 लोगो और गोल्ड लाइनिंग है।

नया लुक

बोनविले T120 ब्लैक गोल्ड लाइन एडिशन

अपने नाम की ही तरह बोनविले T120 ब्लैक गोल्ड लाइन एडिशन में मैट सैफायर ब्लैक फ्यूल टैंक, फ्रंट और रियर मडगार्ड, हेडलाइट बाउल और साइड पैनल के साथ मैट सिल्वर आइस फ्यूल टैंक इंफिल, हाथ से पेंट की गई गोल्ड लाइनिंग और गोल्ड लोगो को शामिल किया गया है। वहीं, साइड पैनल पर स्ट्राइप ग्राफिक्स के साथ यूनिक न्यू ब्लैक एंड गोल्ड बोनविले T120 ब्लैक लोगो और हैंड-पेंटेड गोल्ड लाइनिंग हैं।

डिजाइन

स्ट्रीट स्क्रैम्बलर और स्पीडमास्टर

स्ट्रीट स्क्रैम्बलर गोल्ड लाइन एडिशन के डिजाइन में मैट पैसिफिक ब्लू टैंक ग्रेफाइट स्ट्राइप, गोल्ड ट्रायम्फ टैंक और गोल्ड लाइन लोगो है। इसके टैंक पर हाथ से पेंट की गई गोल्ड लाइन है, जबकि नीपैड के चारों ओर ब्रश से गोल्ड डिजाइन किया गया है। दूसरी तरफ स्पीडमास्टर में ब्लैक ट्विन स्ट्राइप डिजाइन के साथ सिल्वर आइस फ्यूल टैंक और हैंड पेंट गोल्ड लोगो और मडगार्ड और साइड पैनल पर गोल्ड और सिल्वर बोनविले स्पीडमास्टर लोगो लगा है।