ट्रायम्फ लेकर आ रही नई बाइक स्पीडमास्टर, देश में इन बाइक्स को देगी टक्कर
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने इसी साल भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट में 2 नई 400cc बाइक स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400 लॉन्च की थी। अब कंपनी एक नई बाइक ट्रायम्फ स्पीडमास्टर लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो क्लासिक लुक और 400cc इंजन के साथ आएगी। अब इस बाइक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। आइये जानते हैं देश में इस बाइक का मुकाबला किन धांसू बाइक्स से होगा।
ट्रायम्फ स्पीडमास्टर में मिलेंगे ये फीचर्स
ट्रायम्फ स्पीडमास्टर को क्रूजर लुक मिला है। ट्रायम्फ स्पीड के मुकाबले कंपनी ने इस बाइक के व्हील्सबेस को बढ़ा दिया है। इसके अलावा बाइक में गोल LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इस बाइक की सीट की ऊंचाई भी कम है। इसमें TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलेगा। यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 2.1 लाख रुपये के आस-पास होगी।
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350: कीमत 2.05 लाख रुपये
देश में नई ट्रायम्फ स्पीडमास्टर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 से होगा, जो एक दमदार क्रूजर बाइक है। इस बाइक को ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया है और इसमें टियरड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पारदर्शी विंडस्क्रीन दिए गए हैं। इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.1hp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 125 किमी/घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है।
होंडा CB350: कीमत 1.99 लाख रुपये
पिछले महीने होंडा ने अपनी नई प्रीमियम बाइक CB350 लॉन्च की थी। इसे 2 वेरिएंट- DLX और DLX प्रो में पेश किया गया था। यह बाइक की ट्रायम्फ स्पीडमास्टर को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ आता है। इसमें 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 20.78bhp की अधिकतम पावर और 29.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
हार्ले-डेविडसन X440: कीमत 2.40 लाख रुपये से शुरू
ट्रायम्फ स्पीडमास्टर 400 देश में हार्ले-डेविडसन X440 को भी चुनौती देगी। इस बाइक को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें LED लाइटिंग, USB पोर्ट और ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें 3.5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट प्रदर्शित करता है। यह बाइक 440cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 27bhp की पावर और 4,000rpm पर 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
येज्दी रोडस्टर: कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू
येज्दी रोडस्टर बाइक भी ट्रायम्फ स्पीडमास्टर को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें आकर्षक फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैंप, बार-एंड मिरर के साथ बड़े हैंडलबार, बैकरेस्ट के साथ एक स्टेप-अप सीट और डायमंड-कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 29hp की अधिकतम पावर और 28.9Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक यूनिट भी मिलता है।