रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 नए वेरिएंट में लॉन्च, कीमत 2.2 लाख रुपये
क्या है खबर?
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 क्रूजर को नए ऑरोरा वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है।
बता दें कि कंपनी ने बाइक के इस ट्रिम को सेगमेंट में सुपरनोवा और स्टेलर ट्रिम के बीच में रखा है। यह बाइक 349cc इंजन के साथ आती है और बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
आइये इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसी दिखती है रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350?
कंपनी ने रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 को ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया है और इसमें टियरड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पारदर्शी विंडस्क्रीन दिए गए हैं।
मोटरसाइकिल में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, रियर फेंडर, LED टेललैंप और एक USB चार्जर मिलता है।
बता दें कि इस बाइक का वजन लगभग 191 किलोग्राम और व्हीलबेस 1,400mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।
इंजन
पावरट्रेन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
नई रॉयल एनफील्ड मीटियोर में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.1hp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बता दें कि यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में 35 से 42 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा और लेटेस्ट बाइक मीटियोर 350 बाइक को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। यह क्रूजर बाइक इतनी आरामदायक है कि राइडर बिना थके इससे लंबी दूरी की यात्रा कर सकता है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में यह बाइक तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। बाइक के फायरबॉल ट्रिम की कीमत 2.05 लाख रुपये, स्टेलर की कीमत 2.11 लाख रुपये और ऑरोरा वेरिएंट ट्रिम की कीमत 2.2 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
पोल