येज्दी रोडस्टर बनाम ट्रायम्फ स्पीड: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर
क्लासिक लीजेंड्स के स्वामित्व वाली दोपहिया वाहन कंपनी येज्दी ने भारत में अपनी नई येज्दी रोडस्टर को अपडेटेड वेरिएंट में उतार दिया है। इस बाइक को नियो रेट्रो लुक मिला है और कंपनी ने इसमें अपडेटेड इंजन का भी इस्तेमाल किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला हाल ही लॉन्च हुई ट्रायम्फ स्पीड 400 से होगा। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।
रेट्रो लुक में आती है दोनों बाइक्स
ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके साथ इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मेटजेलर स्पोर्टेक टायर के साथ 17-इंच के पहिए मौजूद हैं। 2023 येज्दी रोडस्टर में आकर्षक फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैंप, बार-एंड मिरर के साथ बड़े हैंडलबार, बैकरेस्ट के साथ एक स्टेप-अप सीट और डायमंड-कट अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
डायमेंशन में कौन-सी बाइक है बड़ी?
येज्दी रोडस्टर की सीट की ऊंचाई 795mm, व्हीलबेस 1455mm और वजन 185 किलोग्राम है, वहीं ट्रायम्फ स्पीड 400 की सीट की ऊंचाई 790mm, व्हीलबेस 1377mm और वजन 178 किलोग्राम है।
ट्रायम्फ स्पीड 400 में है पावरफुल इंजन
ट्रायम्फ स्पीड 400 में TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। येज्दी रोडस्टर में 334cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 29hp की अधिकतम पावर और 28.9Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
राइडर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए येज्दी रोडस्टर और ट्रायम्फ स्पीड 400 के दोनों पहियों पर डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्पीड 400 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे नए फीचर्स उपलब्ध हैं। सस्पेंशन की बात करें तो स्पीड 400 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। दूसरी ओर येज्दी रोडस्टर में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। दोनों नियो-रेट्रो बाइक में प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक यूनिट भी है।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारत में नई येज्दी रोडस्टर की कीमत 2.06 लाख से 2.13 लाख रुपये के बीच है। वहीं ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत लगभग 2.4 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू है। भले ही येज्दी रोडस्टर कंपनी की एक दमदार पेशकश है और इसकी कीमत भी कम है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और बेहतर लुक के कारण हमारा वोट ट्रायम्फ स्पीड 400 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।