
2023 जावा 42 और येज्दी रोडस्टर को भारत में लॉन्च, कितनी है कीमत?
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता जावा येज्दी ने 2023 जावा 42 और येज्दी रोडस्टर को भारत में लॉन्च किया है।
नई जावा 42 अब ड्यूल-टोन कलर स्कीम- कॉस्मिक रॉक, इनफिनिटी ब्लैक, स्टारशिप ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर में उपलब्ध होगी।
नई रोडस्टर बाइक रश ऑवर रेड, फॉरेस्ट ग्रीन, लूनर व्हाइट और शैडो ग्रे में पेश की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा स्टैंडर्ड जावा 42 की कीमतों में 6,000 रुपये की कटौती की है।
बदलाव
बाइक्स में ये किया है बदलाव
नई जावा 42 में क्लियर-लेंस टर्न इंडिकेटर्स, छोटे फेंडर, नई सीट और डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ नए डिजाइन वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
साथ ही इंजन और एग्जॉस्ट बिट्स में नई बैश प्लेट के साथ एक नया रेवेन टेक्सचर फिनिश भी है।
दूसरी तरफ, नई येज्दी रोडस्टर में एक लंबा हैंडलबार, डायमंड-कट अलॉय, इंजन और एग्जॉस्ट पर रेवेन टेक्सचर फिनिश मिलता है।
लेटेस्ट बाइक्स में नए हैंडलबार-माउंटेड मिरर और हैंडलबार ग्रिप्स मिलते हैं।
कीमत
ये है इन बाइक्स की कीमत
नई जावा बाइक में पहले जैसा OBD-2 के हिसाब से अपडेटेड 294.7cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 27.3ps की पावर और 26.8Nm का टॉर्क पैदा करता है।
येज्दी रोडस्टर में 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 29.5ps की पावर और 28.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इन बाइक्स के बाकी हार्डवेयर मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। नई जावा 42 की कीमत 1.98 लाख रुपये है, जबकि नई येज्दी रोडस्टर की कीमत 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Uncharted escapades now have a name. Welcome to the 42 Life.
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) September 28, 2023
Now Available in Cosmic Rock, Infinity Black, Starship Blue, and Celestial Copper.#JawaMotorcycles #Jawa42 #Jawa42Life #SportsStripe #JawaRiders #LegendaryRide pic.twitter.com/zLGL7KlPvk