ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X भारत में लॉन्च, कीमत 2.63 लाख रुपये
ट्रायम्फ ने स्क्रैम्ब्लर 400X को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को जून में ट्रायम्फ स्पीड 400 के साथ पेश किया गया था। ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X की कीमत स्पीड 400 से 30,000 रुपये अधिक रखी गई है। इस दोपहिया वाहन को स्पीड 400 के समान हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है, लेकिन सस्पेंशन यूनिट्स लंबी और आगे का पहिया 19 इंच का है। 185 किलो वजन के साथ यह स्पीड से 9 किलो भारी भी है।
इन सुविधाओं से लैस है स्क्रैम्ब्लर 400X
ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X का डिजाइन स्क्रैम्बलर 900 से लिया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा भी मिलती है। इसमें राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, एक इम्मोबिलाइजर, असिस्ट क्लच, एक बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर है, जिसके बगल में एक छोटी LCD स्क्रीन भी दी गई है। दोपहिया वाहन में स्विचेबल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ऐसा है इस बाइक का पावरट्रेन
ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400X में 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC, TR-सीरीज इंजन दिया है, जो 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे 150mm पिस्टन फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई है। स्क्रैम्बलर 400X को 2.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है और यह येज्दी स्क्रैम्बलर से मुकाबला करेगी।