ट्रायम्फ डेटोना 660 बाइक से उठा पर्दा, जानिए इसके फीचर्स
प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी नई दमदार बाइक ट्रायम्फ डेटोना से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस बाइक की लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में करेगी। इस बाइक को बेहद ही स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को 3 रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसमें 660cc का पावरफुल इंजन भी दिया गया है। आइये जानते हैं कि इस बाइक में क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
कैसा है ट्रायम्फ डेटोना 660 का लुक?
लुक में नई ट्रायम्फ डेटोना 660 बाइक काफी हद तक पुरानी डेटोना 675 के जैसी ही दिखती है। इसके डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर और लीवर में टाइगर स्पोर्ट 660 जैसे हैं। डेटोना 660 बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में, स्प्लिट LED यूनिट्स के साथ एक नया हेडलाइट सेटअप दिया गया है। दोपहिया वाहन में स्प्लिट-सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ आरामदायक राइडिंग पोजीशन की भी सुविधा है।
660cc इंजन के साथ आएगी बाइक
लेटेस्ट बाइक नई ट्रायम्फ डेटोना में कंपनी के ट्राइडेंट मॉडल के समान ही 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,250rpm पर 95ps की पावर और 6,250rpm पर 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह बाइक करीब 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और करीब 14-17 किमी/लीटर का माइलेज देगी।
ट्रायम्फ डेटोना 660 में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई ट्रायम्फ डेटोना 660 में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। साथ ही इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स (रेन, रोड और रेस), एक बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और एक सिंपल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें एक फ्रंट फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जिसमें प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी की सुविधा है।
क्या होगी ट्रायम्फ डेटोना 660 की कीमत?
ट्रायम्फ डेटोना 660 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी के लिए अभी इंतजार करना होगा। अनुमान है कि कंपनी इस बाइक को करीब 10 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्रायम्फ भारतीय बाजार में बजाज की साझेदारी में थ्रक्सटन 400 बाइक लाने की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर स्टाइल में रेट्रो फेयरिंग मिलती है। आगामी बाइक में एक गोल LED हेडलाइट है, जो स्पीड 400 के समान है। जानकारी के अनुसार, थ्रक्सटन 400 में 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है।