कावासाकी निंजा ZX-6R 1 जनवरी को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी इस समय भारतीय बाजार में अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी 1 जनवरी, 2024 को देश में अपनी कावासाकी निंजा ZX-6R लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की एक हाई-परफॉरमेंस बाइक है, जो कुछ ही सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। आइये जानते हैं कि इस बाइक में क्या कुछ फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
कैसी दिखती है कावासाकी निंजा ZX-6R?
आगामी बाइक कावासाकी नई निंजा ZX-6R में कावासाकी निंजा रेसिंग टीम से प्रेरित रंग और ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा बाइक अपने मौजूदा मॉडल के लुक को बरकार रखेगी। इस सुपरस्पोर्ट में मस्कुलर फ्यूल टैंक, ड्यूल पॉड LED हेडलाइट, क्लिप-ऑन हैंडलबार, फ्लश-फिटेड इंडिकेटर्स के साथ फुल-फेयरिंग, अपराइट विंडस्क्रीन, राइडर-ओनली सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, 17-इंच लाइटवेट अलॉय व्हील और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
कावासाकी निंजा ZX-6R में मिलेगा पावरफुल इंजन
कावासाकी निंजा ZX-6R में अपग्रेडेड 636cc का इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल से 37cc अधिक है। नया इंजन 129hp की अधिकतम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ZX-6R कंपनी की एक हाई-परफॉरमेंस बाइक होगी। यह बाइक 257 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। इसके अलावा इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 3.2 सेकेंड का समय लगेगा।
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और आगामी बाइक कावासाकी निंजा ZX-6R को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें एडजस्टेबल शोवा सेपरेट फंक्शन फोर्क बिग पिस्टन (SFF-BP) के साथ सामने इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ "यूनी-ट्रैक" मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल तो यही अनुमान है कि कंपनी इस बाइक को करीब 10-11 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल की जगह दूसरे वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों पर ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। इस दिशा में इलेक्ट्रिक वाहन बढ़ा कदम है। इसके अलावा, अब कंपनियां हाइड्रोजन फ्यूल से संचालित वाहन लाने की योजना बना रही है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने हाइड्रोजन से संचालित बाइक प्रदर्शित की है। इससे सुजुकी ने हाइड्रोजन ईंधन पर चलने वाले बर्गमैन कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था