
नई कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में लाॅन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी ने साल के पहले दिन (1 जनवरी) को भारतीय बाजार में नई निंजा ZX-6R सुपरस्पोर्ट बाइक लॉन्च कर दी है।
इस मोटरसाइकिल काे जून, 2023 में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और भारत में इंडिया बाइक वीक (IBW) 2023 में प्रदर्शित किया गया था।
नई निंजा ZX-6R को एडवांस 636cc इंजन सहित नए लुक और तकनीकी अपग्रेड किया गया है। यह होंडा CBR 650R, अप्रिलिया RS660 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 से मुकाबला करेगी।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है नई निंजा ZX-6R
2024 कावासाकी निंजा ZX-6R क्लिप-ऑन हैंडलबार और आक्रामक बॉडीवर्क के साथ आती है, जो कावासाकी ZX-10R से प्रेरित है। इसमें कावासाकी के सिग्नेचर स्प्लिट LED हेडलैंप हैं, जो बाइक को एक शानदार लुक देते हैं।
इसमें हेडलैंप के नीचे विंगलेट्स के साथ नए डिजाइन का फेसिया है, जिसे फेयरिंग साइड्स से हवा को रोकने के लिए डिजाइन किया है।
लेटेस्ट बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया फुल-कलर TFT डिस्प्ले और स्पोर्ट, रेन, रोड और कस्टमाइजेबल राइडर मोड दिए हैं।
पावरट्रेन
नई निंजा ZX-6R में दिया है अपडेटेड पावरट्रेन
नई निंजा ZX-6R में अपडेटेड 636cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया है, जिसे नए एग्जॉस्ट हेडर, कैम प्रोफाइल और अपडेटेड एग्जॉस्ट सिस्टम से जोड़ा गया है।
इसका पावरट्रेन 122.3bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल-डिस्क और पीछे सिंगल-डिस्क मिलती है, जबकि सस्पेंशन के लिए एडजस्टेबल शोवा USD फ्रंट फोर्क्स और रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।
इस दोपहिया वाहन की कीमत 11.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।