Page Loader
ट्रायम्फ डेटोना 660 बनाम होंडा CBR650R: जानिए कौन-सी बाइक है बेहतर 
ट्रायम्फ डेटोना 660 बनाम होंडा CB650R

ट्रायम्फ डेटोना 660 बनाम होंडा CBR650R: जानिए कौन-सी बाइक है बेहतर 

लेखन अविनाश
Jan 12, 2024
07:36 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी नई दमदार बाइक ट्रायम्फ डेटोना 660 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस बाइक की लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में करेगी। इस बाइक को बेहद ही स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है।  भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला होंडा CBR650R से होगा, जिसे कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।

लुक

स्पोर्टी लुक में आती हैं दोनों बाइक्स 

होंडा CBR650R में 15.4-लीटर का फ्यूल टैंक, डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हेडलाइट, बड़ा हैंडलबार, पीछे देखने के लिए गोल साइड मिरर, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, 17 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और LED टेललैंप मिलते हैं। ट्रायम्फ डेटोना 660 बाइक पुरानी डेटोना 675 के जैसी दिखती है। इसके डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर और लीवर में टाइगर स्पोर्ट 660 जैसे हैं। इसके फ्रंट में, स्प्लिट LED यूनिट्स के साथ एक नया हेडलाइट सेटअप दिया गया है।

इंजन

नई ट्रायम्फ डेटोना में है पावरफुल इंजन 

नई ट्रायम्फ डेटोना में कंपनी के ट्राइडेंट मॉडल के समान ही 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,250rpm पर 95ps की पावर और 6,250rpm पर 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा CBR650R में 648.72cc का लिक्विड-कूल्ड, 16-वाल्व, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 86hp की अधिकतम पावर और 57.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक्स के ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इनके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रायम्फ डेटोना 660 और होंडा की CBR650R के फ्रंट और रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और कई राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों रोडस्टर्स बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्ट करने वाला एक मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर? 

भारत में होंडा CBR650R की कीमत 8.67 लाख रुपये से शुरू है, वहीं 2024 ट्रायम्फ डेटोना 660 की कीमत इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 11 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। भले ही डेटोना 660 स्पोर्ट्स बाइक ट्रायम्फ की एक दमदार बाइक है, लेकिन बेहतर लुक, अधिक फीचर्स और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट होंडा CBR650R बाइक को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।

पोल

कौन-सी बाइक आपको है पसंद?