होंडा CB650R की तुलना में कहां खड़ी है 2024 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660?
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के 2024 वेरिएंट को पेश कर दिया है। इसे साल के अंत तक भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने नई ट्राइडेंट 660 को जेट ब्लैक और ट्रायम्फ रेसिंग येलो कलर में पेश किया है। भारतीय बाजार में ट्राइडेंट 660 बाइक का मुकाबला होंडा CB650R से होगा। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
अधिक स्पोर्टी दिखती है होंडा CB650R
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में एक मस्कुलर 14-लीटर फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, एक गोल LED हेडलैंप, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच कास्ट एल्यूमीनियम व्हील दिए गए हैं। वहीं होंडा CB650R में 15.4-लीटर का फ्यूल टैंक, डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हेडलाइट, बड़ा हैंडलबार, पीछे देखने के लिए गोल साइड मिरर, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, 17 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और LED टेललैंप मिलते हैं।
होंडा CB650R में है अधिक पावरफुल इंजन
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 660cc का लिक्विड-कूल्ड, 12-वाल्व, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है, जो 79.8hp की अधिकतम पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं होंडा CB650R में 648.72cc का लिक्विड-कूल्ड, 16-वाल्व, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 86hp की अधिकतम पावर और 57.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक्स के ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इनके इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 और होंडा की CB650R के फ्रंट और रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और कई राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों रोडस्टर्स बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्ट करने वाला एक मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में होंडा CB650R की कीमत 8.67 लाख रुपये से शुरू है। वहीं 2024 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो 8.25 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भले ही ट्राइडेंट 660 रोडस्टर ट्रायम्फ की एक दमदार बाइक है, लेकिन बेहतर लुक, अधिक फीचर्स और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट होंडा CB650R बाइक को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।