
एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर में वापसी करेंगे पारदर्शी पैनल, कंपनी प्रमुख की पुष्टि
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अपने एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिर से पारदर्शी पैनल को पेश करेगी।
कंपनी के सह-संस्थापक और CEO तरुण मेहता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। एथर 450X का कलेक्टर एडिशन वर्जन पारभासी पैनल और एक विशेष पेंट स्कीम के साथ आता था। इस बार ये पैनल पारदर्शी होंगे।
फिलहाल, यह पुष्टि नहीं हुई है कि कंपनी एथर 450S स्कूटर को भी पारदर्शी पैनल के साथ उतारेगी या नहीं।
एथर
नए 450X HR में मिल सकता है पारदर्शी पैनल
कंपनी जल्द ही एक नया हाई-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X HR उतारने की तैयारी कर रही है। संभावना है कि पारदर्शी पैनल की शुरुआत इससे की जा सकती है।
इसमें 3.66kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 158 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट वाला 7-इंच डीपव्यू नॉन-टच डिस्प्ले भी मिलेगा। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये पोस्ट
The transparent panel will be back!
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) November 10, 2023
And this time by God, it won't be translucent only.
Transparency ahead! pic.twitter.com/7xYeaECHCW