Page Loader
नया एथर 450X HR इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा 158 किलोमीटर की रेंज, जल्द होगा लॉन्च 
एथर 450X HR इलेक्ट्रिक स्कूटर में 158 किलोमीटर की रेंज मिलेगी (तस्वीर: एथर एनर्जी)

नया एथर 450X HR इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा 158 किलोमीटर की रेंज, जल्द होगा लॉन्च 

Nov 01, 2023
02:21 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X HR उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें HR का अर्थ हाई रेंज से लगाया जा रहा है। हाल ही में इस स्कूटर का एक होमोलोगेशन दस्तावेज सामने आया है। इससे पता चलता है कि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.66kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 158 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।

आकार 

लंबाई में मौजूदा मॉडल से होगा छोटा 

होमोलोगेशन दस्तावेज के अनुसार, मौजूदा मॉडल की तुलना में 450X HR के आकार और डिजाइन में कोई अंतर नहीं मिलेगा। इसकी चौड़ाई 739mm, ऊंचाई 1,114mm और व्हीलबेस 1,296mm है, जबकि लंबाई 450X की तुलना में 54mm कम 1,837mm होगी। आगामी स्कूटर नए 7-इंच डीपव्यू नॉन-टच डिस्प्ले के साथ आएगा, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें 5 राइडिंग मोड- वॉर्प, स्पोर्ट, राइड, स्मार्ट इको और इको दिए जा सकते हैं।

कीमत 

मौजूदा वेरिएंट से ज्यादा होगी कीमत 

450X HR में निकेल और कोबाल्ट आधारित ली-आयन बैटरी दी जा सकती है, जो सिंगल चार्ज में मौजूदा एथर 450X के 3.7kWh वेरिएंट से 8 किलोमीटर अधिक रेंज देने में सक्षम होगा। इसकी बैटरी 6.4kW का अधिकतम पावर आउटपुट पैदा करती है, जो मौजूदा मॉडल के समान है। अधिक रेंज के साथ आगामी स्कूटर की कीमत 450X के 3.7kWh वेरिएंट की 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है।