आ रही है टोयोटा की हाइब्रिड कार अर्बन क्रूजर हाईराइडर, 16 अगस्त को होगी लॉन्च
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही अपनी हाईराइडर SUV को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस कार को 16 अगस्त, 2022 को लॉन्च करने वाली है। इसमें 1.5-लीटर का k-सीरीज इंजन मिलेगा। टोयोटा ने इस हाईब्रिड SUV को मारुति के साथ वैश्विक साझेदारी के तहत बनाया है। मारुति भी कुछ ही महीनों में इस कार को अपने नाम से बाजार में लेकर आएगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है SUV का लुक?
टोयोटा की यह SUV C-सेगमेंट कार है है। कंपनी ने इसे भारत से ही वैश्विक स्तर पर पेश किया है। इसे टोयोटा के वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। हाईराइडर SUV में पतली क्रोम स्ट्रिप के साथ ग्लैंजा जैसी फ्रंट ग्रिल, लोअर-पोजिशन वाले LED हेडलैम्प्स और LED DRLs दिए गए हैं। इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ-साथ साइड में हाइब्रिड की बैजिंग और सभी टायरों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है।
इंजन के बारे ने मिली है ये जानकारी
इंजन के मामले में टोयोटा हाईराइडर में मारुति से लिया गया एक 1.5 लीटर K सीरिज पेट्रोल इंजन मिलता है। यह मल्टी हाइब्रिड विकल्प (माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रोंग-हाइब्रिड) में उपलब्ध होगा। माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प । हाइब्रिड इंजन इस कार को इलेक्ट्रिक मोड में चलाने में मदद देगा। इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट SUV में AWD का विकल्प भी मिलता है।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
आने वाली टोयोटा हाईराइडर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, HUD (हेड अप डिस्पले) जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ एक बड़ा केबिन मिलता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक भी दिया गया है जिससे आप अपने फोन में कार से जुड़ी कई जानकारियां देखने के साथ-साथ इसके कई फीचर्स भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग और ABS भी हैं।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में टोयोटा हाईराइडर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 11 से 15 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर आप फॉर्च्यूनर जैसी SUV पसंद करते हैं, लेकिन कीमत आपके बजट से बाहर है, तो आपके लिए टोयोटा एक नया विकल्प लेकर आई है। दरअसल, जानी मानी कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भारत में अपने पहले टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट (TUCO) की शुरूआत की है। जहां से आप किफायती दाम पर कंपनी से ही पुरानी कार खरीद सकते हैं। इसमें पुरानी कार पर कंपनी आपको कई सुविधाएं भी देगी।