टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर जल्द देगी भारत में दस्तक, जानिए कैसे होंगे इसके फीचर्स
कार निर्माता टोयोटा अपनी आगामी अर्बन क्रूजर तैसर कॉम्पैक्ट SUV आने वाले हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रीबैज मॉडल है। यह टोयोटा लाइनअप में बंद हो चुकी सब-फोर मीटर SUV सेगमेंट की अर्बन क्रूजर की जगह लेगी। इसका डिजाइन फ्रोंक्स के समान ही होगा, लेकिन कंपनी इसे अलग दिखाने के लिए कुछ बदलाव कर सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा XUV 300 जैसी गाड़ियों से होगा।
तैसर के केबिन में नए फीचर्स भी मिलेंगे
टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर का फ्रंट फेसिया फ्रोंक्स जैसा होगा, लेकिन मामूली अपडेट देखने को मिल सकते हैं, जबकि पीछे का हिस्सा टोयोटा बैजिंग के साथ लगभग समान रहेगा। इसमें पीछे की तरफ ढलान वाली छत और कनेक्टेड LED टेललाइट्स होंगी, जो इसे आधुनिक लुक देती हैं और पेंट स्कीम में बदलाव के अलावा इंटीरियर भी वैसा ही रहेगा। लेटेस्ट कार में फ्लोटिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ESP जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
अर्बन क्रूजर तैसर में मिलेंगे ये पावरट्रेन विकल्प
अर्बन क्रूजर तैसर में एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जुड़ा होगा। इसके अलावा दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/148Nm) मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आएगा। बाद में इस गाड़ी में CNG का विकल्प भी जोड़े जाने संभावना है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत फ्रोंक्स के समान 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।