
टोयोटा के लिए फायदे का सौदा बन सकती है अर्बन क्रूजर तैसर, जानिए कारण
क्या है खबर?
कार निर्माता टोयोटा ने हाल ही में मारुति अर्टिगा पर आधारित टोयोटा रुमियन MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
अब कंपनी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स क्रॉसओवर पर आधारित नई गाड़ी अर्बन क्रूजर तैसर ला रही है।
इस गाड़ी को नए फ्रंट फेसिया, नए अलॉय व्हील और इंटीरियर की नई पेंट थीम के साथ फ्रोंक्स से अलग किया जा सकता है।
आइये जानते हैं वो 4 कारण जिससे यह गाड़ी टोयोटा को भारतीय बाजार में सफलता दिला सकती है।
कारण
मारुति फ्रोंक्स भारतीय बाजार में है हिट
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स इस साल अप्रैल के अंत में लॉन्च की गई थी और तब से इसकी हर महीने 7,000-10,000 यूनिट की बिक्री हो रही है।
यह गाड़ी अकेले ही कई कंपनियों को कुल मासिक बिक्री में भी पीछे छोड़ देती है।
इस समय सब-4 कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट तेजी से जोर पकड़ रहा है। टोयोटा के पास इस सेगमेंट में कोई गाड़ी नहीं है। ऐसे में कार का रीबैज वर्जन लाना कंपनी के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
क्रॉस-बैजिंग
अब तक सफल रहा है क्रॉस-बैजिंग प्रयोग
इसके अलावा, तीसरा बड़ा कारण ये भी है कि क्रॉस-बैजिंग से निकली कारें सफल रही हैं। ग्लैंजा से लेकर मारुति सुजुकी इनविक्टो तक दोनों कंपनियों के लिए एक तरह से फायदेमंद रही हैं।
टोयोटा ग्लैंजा भी मारुति बलेनो और मारुति फ्रोंक्स पर आधारित है। ऐसे में कंपनी के शोरूम में बिक्री और सर्विस के लिए सब कुछ पहले से ही मौजूद है।
इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।