टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर जल्द पहुंचेगी खरीदाराें तक, जानिए कब शुरू होगी डिलीवरी
कार निर्माता टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी तैसर SUV को लॉन्च कर दिया है। इस क्रॉसओवर को 5 वेरिएंट्स- E, S, S+, G, और V में पेश किया है। इसकी 11,000 रुपये की टोकन राशि में बुकिंग करा सकते हैं। अब टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर की डिलीवरी को लेकर नई जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार यह गाड़ी मई में खरीदारों तक पहुंचेगी। इसमें ग्राहकों को चुनने के लिए 8 बाहरी रंगों का विकल्प मिलेगा।
इन सुविधाओं से लैस है तैसर
फीचर्स की बात करें तो टोयोटा तैसर में 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही लेटेस्ट कार में ऑटो-डिमिंग IRVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। सुरक्षा के लिहाज से तैसर में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS, रियर डिफॉगर, ISOFIX माउंट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और सेंसर के साथ पार्किंग कैमरा भी मिलता है।
टोयोटा तैसर की कीमत: 7.73 लाख रुपये
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित टोयोटा तैसर 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है। बेस-स्पेक E वेरिएंट को कंपनी-फिटेड CNG किट के साथ भी कॉन्फिगर किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट और रेनो किगर जैसी सबकॉम्पैक्ट SUV से मुकाबला करेगी।