टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर तैसर को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित है। हालांकि, कंपनी की अब तक की सबसे छोटी SUV में कुछ बदलाव कर इसे मारुति की गाड़ी से अलग किया है। लॉन्च के साथ ही टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर के लिए बुकिंग भी खोल दी गई है। इसका मुकाबला टाटा पंच, हुंडई एक्सटर, निसान मैग्नाइट और रेनो किगर जैसी अन्य कारों से होगा।
इन सुविधाओं से लैस है तैसर
टोयोटा की इस कूपे-स्टाइल सबकॉम्पैक्ट SUV में चमकदार काले रंग में तैयार एक नया और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, सेंटर में आकर्षक टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन LED DRLs हैं। लेटेस्ट कार में LED टेललाइट्स हैं, जो बूट पर लाइट बार के माध्यम से जुड़ती हैं। साथ ही नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील और रेक्ड रियर विंडस्क्रीन मिलती है। ड्यूल-टोन केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक दी गई है।
ऐसे हैं तैसर के पावरट्रेन विकल्प
टोयोटा तैसर को 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड (89bhp/113Nm) और 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (99bhp/148Nm) के साथ CNG पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर की सुविधा दी गई है। गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर AC वेंट की मिलते हैं। भारतीय बाजार में इस सबकॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।