Page Loader
टोयोटा ने हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बुकिंग बंद की 
टोयोटा ने डीलर्स को अपनी हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बुकिंग बंद करने की सूचना दी है (तस्वीर:टोयोटा)

टोयोटा ने हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बुकिंग बंद की 

Apr 07, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

टोयोटा ने अपनी हाइब्रिड इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बुकिंग बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इन कारों की अधिक मांग के चलते वेटिंग पीरियड बढ़ने के कारण यह कदम उठाया है। कई शहरों में इन कारों का वेटिंग पीरियड 2.5 साल से ऊपर पहुंच गया है। कंपनी ने डीलर्स को इन कारों की बुकिंग बंद करने की सूचना दे दी है, लेकिन इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

डिमांड

दोनों कार के टॉप-स्पेक वेरिएंट की है अधिक डिमांड 

बाजार में हाईक्रॉस और हाईराइडर हाइब्रिड के टॉप-स्पेक वेरिएंट की डिमांड ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, हाईक्रॉस ZX (O) वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 2.5 साल से अधिक और VX वेरिएंट का 8-12 महीने है। इसके अलावा, हाईराइडर हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को एक साल से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। इन कारों की लोकप्रियता का कारण इनकी बेहतर माइलेज है। हाईराइडर और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड का माइलेज क्रमशः 27.97kmpl और 21.1kmpl है।