नई जनरेशन टोयोटा कैमरी हुई पेश, जानिए हाइब्रिड इंजन समेत क्या है नया
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने 2023 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में अपनी नौवीं जनरेशन की टोयोटा कैमरी SUV से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी में नए हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा गाड़ी के लुक और केबिन को भी अपडेट किया गया है। टोयोटा इस गाड़ी को अगले साल भारत में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
अपडेटेड लुक में प्रीमियम दिखती है नई टोयोटा कैमरी
नई जनरेशन की टोयोटा कैमरी का डिजाइन काफी हद तक टोयोटा क्राउन से प्रेरित नजर आता है। कंपनी ने इसे TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें तराशा हुआ हुड, चौड़े एयर वेंट्स के साथ बड़ी ग्रिल और L-आकार के स्लीक LED हेडलाइट्स हैं। इस गाड़ी में ब्लैक-आउट B-पिलर्स, इलेक्ट्रिक ORVM, फ्लेयर व्हील आर्च और मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें डिफ्यूज़र, शार्क-फिन एंटीना और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध हो सकते हैं।
हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी टोयोटा कैमरी
टोयोटा की नई कैमरी सेडान कार में 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर हाइब्रिड इंजन दिया गया है। साथ ही इस इंजन को 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 222bhp की पावर और 229Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह गाड़ी करीब 190 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
नई टोयोटा कैमरी में JBL साउंड सिस्टम
नई जनरेशन की टोयोटा कैमरी सेडान कार के बेस मॉडल में 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी में 10-इंच का हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है। म्यूजिक के लिए में गाड़ी के केबिन में 9-स्पीकर वाला JLB साउंड सिस्टम भी जोड़ा गया है।
गाड़ी में हैं ये सेफ्टी फीचर्स
यात्रियों के सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई टोयोटा कैमरी में प्री-कोलिजन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर असिस्ट, रोड साइन असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई-बीम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनेटिंग सिस्टम और ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन, वायरलेस चार्जर, पैनोरोमीक सनरूफ जैसे फीचर्स भी हैं। इसके अलावा यह गाड़ी फ्रंट और रियर पार्किंग असिस्ट, 9 एयरबैग, हिल असिस्ट और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से भी लैस है।
क्या होगी नई टोयोटा कैमरी की कीमत?
देश जनरेशन की टोयोटा कैमरी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टोयोटा ने अपनी कैमरी को सबसे पहले मार्च, 1982 में लॉन्च किया था और यह वैश्विक बाजार में कंपनी की सफल गाड़ी रही है। यही वजह है कि अब तक कंपनी इस गाड़ी के 8 जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर चुकी है। भारत में टोयोटा कैमरी की लोकप्रियता अधिक नहीं है। कंपनी भारत में हर महीने इसकी 150-200 यूनिट्स की बिक्री करती है। कंपनी कम्पलीट बिल्ड यूनिट रूट से इस गाड़ी को देश में लाएगी।