टोयोटा करेगी लाइनअप का विस्तार, जल्द लाएगी 2 रिबैज गाड़ियां
जापान की कार कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार के लिए 2 रिबैज गाड़ियों पर काम कर रही है। अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी मारुति सुजुकी के साथ मिलकर जल्द ही नई टोयोटा तैसर और नई रूमियन MPV शामिल कर सकती है। बता दें, टोयोटा कई सालों से मारुति के साथ मिलकर काम कर रही। टोयोटा पहले ही हाईराइडर, अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा जैसी गाड़ियां लॉन्च कर चुकी है, जो क्रमशः मारुति की ग्रैंड विटारा, ब्रेजा और बलेनो पर आधारित हैं।
टोयोटा तैसर SUV: अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपये
टोयोटा इस समय एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित टोयोटा तैसर SUV होगी। कंपनी इस गाड़ी को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च करने वाली। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस गाड़ी को कूपे लुक मिल सकता है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs, एक ब्लैक-आउट ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए जा सकते हैं।
टोयोटा तैसर में मिलेंगे ये फीचर्स
टोयोटा तैसर में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जो 99hp की पावर और 147Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी में डुअल-टोन 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें फ्लैट-बॉटम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और पैडल शिफ्टर्स मौजूद हैं। इस गाड़ी में स्पोर्ट्स टाइप सीटें दी गई हैं, जो इसके केबिन को प्रीमियम लुक देती हैं।
टोयोटा रूमियन MPV: अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये
टोयोटा इसी महीन के अंत तक भारत में टोयोटा रूमियन MPV पेश करने जा रही है। मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित यह गाड़ी पहले से दक्षिण अफ्रीका में बेची जा रही है। भारतीय बाजार में यह इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और वेलफायर के बाद टोयोटा की चौथी MPV होगी। गाड़ी के लुक की बात करें तो यह नई ग्रिल, आकर्षक अलॉय व्हील्स, ऑल-ब्लैक इंटीरियर और टोयोटा लोगो को छोड़कर भारत में मौजूदा मारुति अर्टिगा के समान ही दिखती है।
रूमियन MPV में मिलेंगे ये फीचर्स
दक्षिण अफ्रीका में रूमियन MPV ब्लैक-आउट केबिन के साथ उपलब्ध है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसे अर्टिगा के समान ड्यूल-टोन केबिन के साथ लाया जा सकता है। इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड मिलेगा। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105hp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलेगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्या है टोयोटा की योजना
अन्य कार निर्माता कंपनियों की तरह टोयोटा भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है। टोयोटा 2026 तक 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन उतार सकती है। इसके साथ ही टोयोटा हर साल 15 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचने की योजना बना रही है। EV बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन पर फोकस कर रही है। इसके लिए टोयोटा एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित करेगी।