टोयोटा ने 2026 तक 10 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का तय किया लक्ष्य
जापानी वाहन निर्माता टोयोटा ने 2026 तक 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन उतारने का लक्ष्य तय किया है। इसके साथ ही कंपनी हर साल 15 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। टोयोटा आने वाले सालों में उन बाजारों पर ज्यादा ध्यान देगी, जहां प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ रही है। वर्तमान में टोयोटा की तीन इलेक्ट्रिक कार हैं, जिनकी पिछले साल बिक्री 25,000 से कम रही है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी स्थापित करेगी नया प्लांट
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन पर फोकस कर रही है। इसके लिए टोयोटा एक विशेष प्लांट भी स्थापित करेगी। कंपनी के नए CEO कोजी सातो ने कहा, "अगले कुछ सालों में हम बैटरी इलेक्ट्रिक श्रेणी में अपने लाइनअप का विस्तार करेंगे। 2030 तक दुनियाभर में कुल वाहन उत्पादन में आधी से अधिक हिस्सेदारी EVs की होने की उम्मीद है और इसमें टोयोटा की अहम भूमिका होगी।"