टोयोटा रुमियन MPV अगले महीने भारत में दे सकती है दस्तक, मारुति अर्टिगा जैसी है गाड़ी
कार निर्माता टोयोटा भारतीय बाजार में नई रुमियन MPV ला रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाड़ी को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। यह लेटेस्ट कार मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज मॉडल है, जिसे कंपनी के MPV लाइनअप में इनोवा क्रिस्टा के नीचे रखा जाएगा। इसमें इनोवा के समान एक नया ट्रैपेजॉइडल ग्रिल, एक नया फ्रंट बंपर और नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे। बता दें, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में रुमियन का अपडेटेड वर्जन पेश किया है।
मारुति अर्टिगा के समान ही होगा इंटीरियर
टोयोटा रुमियन का इंटीरियर अर्टिगा जैसा ही मिलेगा, जिसके सेंटर में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड है। इस गाड़ी को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो 103bhp की पावर और 138Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।