टोयोटा ने कार सर्विस के लिए शुरू किया T ग्लॉस ब्रांड, जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधा
जापानी कंपनी टोयोटा इन-हाउस कार और डिटेलिंग समाधान पेश करने वाली भारत में पहली ऑटो निर्माता बन गई है। कंपनी ने नए T ग्लॉस ब्रांड की घोषणा की है, जो कार के अंदर और बाहर के स्वरूप को बेहतर बनाने के लिए कई सर्विस प्रदान करेगा। टोयोटा T ग्लॉस कार डिटेलिंग सर्विस देशभर में प्रत्येक अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी। यह सर्विस ना केवल कारों की सौंदर्य अपील में सुधार करेगी, बल्कि पर्यावरणीय तत्वों से सुरक्षा भी प्रदान करेगी।
T ग्लॉस ब्रांड के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं
कार निर्माता की ओर से पेश किए गए T ग्लॉस ब्रांड के तहत सिरेमिक कोटिंग, अंडरबॉडी कोटिंग, साइलेंसर कोटिंग और आंतरिक पैनल सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, ग्राहक अपने वाहनों के बाहरी और आंतरिक भाग के लिए व्यापक डिटेलिंग और सौंदर्यीकरण सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं। बता दें डिटेलिंग से आपकी गाड़ी की शाइन और पेंट लाइफ बढ़ जाती है। वहीं डिटेलिंग गाड़ी को UV किरणों से भी बचाता है और कार सालों-साल तक नई लगती है।
प्रशिक्षित पेशेवर पेश करेंगे ये सर्विसेज
T ग्लॉस ब्रांड स्वस्थ हवा प्रसारित करने के लिए AC डक्ट और बाष्पीकरणकर्ता सफाई सर्विस भी प्रदान करेगा। यह अपनी सर्विसेज को ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार अनुकूलित करने में सक्षम होगा। कंपनी का कहना है कि वह इसके लिए प्रशिक्षित पेशेवरों को काम पर लगाएगी। नई कार की देखभाल और डिटेलिंग सर्विसेज कई नई वैल्यू ऐडड सर्विसेज का हिस्सा हैं। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों तक अपनी गाड़िया पहुंचाने के लिए फ्लैटबेड पर डिलीवरी की सुविधा भी देती है।