टोयोटा ने जुलाई में दर्ज की दोगुनी घरेलू बिक्री, बेचे 13,105 वाहन
क्या है खबर?
टोयोटा ने जुलाई में जबरदस्त बिक्री दर हासिल की है। पिछले महीने कंपनी ने 13,105 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे कुल मिलाकर घरेलू बिक्री में दोगुना से अधिक वृद्धि हुई है।
ऑटोमेकर ने जुलाई 2020 में डीलरशिप पर 5,386 यूनिट्स की बिक्री की थीं। इस तरह पिछले साल की तुलना में कंपनी ने 143 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
लॉकडाउन के बाद यह पहली बार है जब कंपनी की सेल्स में इतना उछाल देखा गया है।
जानकारी
जून की तुलना में भी मिली बढ़त
इस साल जून महीने में टोयोटा ने कुल 8,801 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे महीने-दर-महीने की सेल्स रिपोर्ट में भी टोयोटा को 49 फीसदी की बढ़त मिली है। बता दें पिछले महीने की तुलना में कंपनी ने 4,304 यूनिट्स अधिक की बिक्री की है।
जानकारी
इन मॉडलों ने बढ़ाई बिक्री
कार निर्माता का मानना है कि मांग में इस तरह की वृद्धि बाजार में सकारात्मक रफ्तार का संकेत है।
इसमें इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर ने कंपनी की कुल बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यहां तक कि ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर का भी महीने दर महीने की सेल्स रिपोर्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है।
कंपनी को उम्मीद है कि देश के कुछ हिस्सों में मौजूदा प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद मांग और बढ़ जाएगी।
बढ़ोतरी
टोयोटा ने बढ़ाई इनोवा क्रिस्टा की कीमत
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में 2 प्रतिशत तक का इजाफा करने जा रही है। नई कीमत 1 अगस्त से लागू हो गई है।
कंपनी ने कहा कि इनपुट लागत में हुई वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
बता दें कि इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के तीन वेरिएंट्स-GX, VX और ZX फिलहाल भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
न्यू प्लानिंग
बैटरी वाहनों की बिक्री पर भी है फोकस
टोयोटा ने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (SHEVs) की बैटरी पर वारंटी बढ़ा रही है।
वारंटी को बढ़ा कर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) कर दिया गया है। यह अगस्त महीने से प्रभावी हो जाएगी।
कंपनी के मुताबिक, यह कदम देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया जा रहा है। वर्तमान में कंपनी भारत में दो सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारें-टोयोटा कैमरी और वेलफायर की बिक्री कर रही है।