टोयोटा कर चुकी है 30 करोड़ गाड़ियों का उत्पादन, 88 साल पहले शुरू हुआ था सफर
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा कई बेहतरीन गाड़ियों की बिक्री करती है। हर महीने कंपनी की लाखों गाड़ियों की बिक्री होती है। यह ऑटोमोबाइल कंपनी अब तक वैश्विक बाजार में 30 करोड़ गाड़ियों का उत्पादन कर चुकी है और ऐसा करने में कंपनी को करीब 88 वर्षों का समय लगा है। इसके साथ ही कंपनी देश में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना भी बना रही है। आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
88 सालों से गाड़ियां बना रही टोयोटा
टोयोटा ने अगस्त 1935 में अपना कारोबार शुरू किया। इस साल सितंबर तक कंपनी ने जापान के कारखानों में 18 करोड़ से अधिक कारें बनाई, जबकि लगभग 12 करोड़ गाड़ियां जापान के बाहर बनी हैं। बता दें कि भारत में कंपनी की 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनमें प्रतिवर्ष 3.42 लाख गाड़ियों का उत्पादन होता है। आने वाले वर्षों में कारों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इस वजह से टोयोटा नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर भी काम कर रही है।
कंपनी का पहला वाहन है मॉडल G1 ट्रक
मॉडल G1 ट्रक कंपनी का पहला वाहन था, जिसे 1935 में ही लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस ट्रक को खास सेना के लिए डिजाइन किया गया था। यही वजह है कि बिक्री के मामले में यह कुछ खास सफल नहीं हो सका। 1936 में कंपनी ने अपनी पहली पैसेंजर गाड़ी मॉडल AA का उत्पादन शुरू किया। साल 1937 में कंपनी ने पहली बार अपनी गाड़ी को अमेरिका में निर्यात किया।
टोयोटा कोरोला है कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ी
साल 1966 में लॉन्च हुई टोयोटा कोरोला कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ी है और आज भी इसकी खूब बिक्री होती है। कंपनी अब तक इस गाड़ी की करीब 5.33 करोड़ यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। वैश्विक बाजार में यह गाड़ी हैचबैक कार और सेडान सेगमेंट में उपलब्ध है। अभी यह गाड़ी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी कोरोला के आगामी SUV मॉडल को अगले साल देश उतार सकती है।
करीब 160 देशों में अपनी गाड़ियां बेचती है टोयोटा
आपको बता दें कि वर्तमान में टोयोटा करीब 160 देशों में अपनी गाड़ियों की बिक्री करती है और अलग-अलग देशों मांग के हिसाब से मॉडल्स बनाती है। साल 1999 तक कंपनी ने 10 करोड़ गाड़ियों का उत्पादन किया था। इसके बाद कंपनी ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि मात्र 24 वर्षो में ही अगली 20 करोड़ गाड़ियों का उत्पादन कर लिया। वर्तमान में कंपनी हर महीने 10 लाख से भी अधिक गाड़ियां बना रही है।
टोयोटा ने कब रखा भारत में कदम?
टोयोटा ने साल 1997 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। इसके बाद 3 साल बाद 2000 में कंपनी ने अपनी पहली गाड़ी क्वालिस लॉन्च की, जिसे भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद साल 2002 में कंपनी ने कैमरी, 2003 में कोरोला, 2005 में इनोवा लॉन्च की थी। लोगों को टोयोटा की ये गाड़ियां इतनी पसंद आई कि देखते ही देखते इनकी बिक्री बढ़ने लगी और देश में कंपनी को एक सफल कार निर्माता बना दिया।
देश में इन गाड़ियों की बिक्री करती है टोयोटा
टोयोटा देश में टोयोटा फॉर्च्यूनर, फॉर्च्यूनर लेजेंडर, टोयोटा इनोवा, इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा रुमियन, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, कैमरी हाइब्रिड सेडान, हिलक्स पिकअप ट्रक और ग्लैंजा हैचबैक बेचती है। कंपनी ने हाल ही में उत्पादन क्षमता को करीब 30 प्रतिशत बढ़ाने के लिए बिदादी प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू की थी। इसके अलावा, बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए 90 करोड़ से अधिक का निवेश भी किया और 1,500 अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त की है।