
टोयोटा GR कोरोला ऑटो एक्सपो 2023 में होगी पेश, जानिए इसके फीचर्स
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारत में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा GR कोरोला हैचबैक पेश करने वाली है।
हालांकि, देश में इसे कब लॉन्च किया जायेगा, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
इस हैचबैक को आकर्षक लुक और स्पोर्टी केबिन के साथ लाया जाएगा।
इसमें 1.6-लीटर का तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन मिल सकता है, जो अधिकतम 304hp की पावर जनरेट करता है।
डिजाइन
कैसा है टोयोटा GR कोरोला का लुक?
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा GR कोरोला में एक तराशा हुआ हुड, चौड़े एयर वेंट्स के साथ एक बड़ा ग्रिल और L-आकार के स्लीक LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इसमें ब्लैक-आउट B-पिलर्स, इलेक्ट्रिक ORVM, फेंडर पर एयर वेंट्स, फ्लेयर व्हील आर्च और मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।
पीछे की तरफ इसमें डिफ्यूज़र, शार्क-फिन एंटीना और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध हो सकते हैं। इस गाड़ी का वजन 1,474 किलोग्राम है।
इंजन
1.6-लीटर इंजन के साथ आएगी टोयोटा GR कोरोला
टोयोटा GR कोरोला में 1.6-लीटर का तीन-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल, टर्बोचार्ज्ड इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
बेहतर प्रदर्शन के लिए इसके इंजन को ट्रिपल-एग्जिट एग्जॉस्ट और पार्ट-मशीन इनटेक पोर्ट शामिल किया गया है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा टोयोटा GR कोरोला का केबिन
टोयोटा GR कोरोला में आरामदायक ब्लैक-आउट 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें GR-बैज वाली सीटें, एल्यूमीनियम पैडल, प्रीमियम डैशबोर्ड, एक बड़ा सेंट्रल कंसोल और लेदर के साथ मल्टिफंक्शन GR स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है।
इस परफॉरमेंस हैचबैक कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिल्वर एयरकॉन वेंट्स और लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी टोयोटा GR कोरोला की कीमत?
भारतीय बाजार में टोयोटा GR कोरोला की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में अमेरिका में इस गाड़ी की कीमत करीब 31 लाख रुपये से शुरू है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
GR कोरोला को टोयोटा के गाज़ू रेसिंग (GR) डिवीजन द्वारा बनाया गया है। यह स्टैंडर्ड कोरोला हैचबैक पर आधारित है और दुनियाभर में बिक्री में लिए उपलब्ध है।
इस कार को TNGA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसके GR वेरिएंट को बेहतर लुक और परफॉरमेंस इंजन से लैस किया गया है।
ऑटो एक्सपो में इस गाड़ी को पेश कर कंपनी भारतीय बाजार में GR मॉडल में खरीदारों की दिलचस्पी का अंदाजा लगाना चाहती है।