
मारुति बलेनो को मिला ब्रांड का सबसे बड़ा डिस्प्ले सिस्टम, टीजर जारी
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी नई बलेनो कार की लॉन्चिंग की तैयारी में लगी है।
इसी बीच कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें बलेनो के केबिन में लगे डिस्प्ले और अन्य फीचर्स की जानकारी मिलती है।
टीजर वीडियो में 9.0 इंच का HD डिस्प्ले दिखाई देता है, जो कंपनी की किसी भी कार के लिए पहली बार इस्तेमाल किया गया है।
बलेनो में मिलने वाले हेड अप डिस्प्ले (HUD) की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
टीजर में दिखी डिस्प्ले की झलक
The New Age Baleno gives you a superior acoustic experience with the 22.86cm SmartPlay Pro+ equipped with Surround Sense powered by ARKAMYS.
— Nexa Experience (@NexaExperience) February 11, 2022
Bookings open: https://t.co/BF46afQof1#SmartplayPro+ #TechGoesBold #TheNewAgeBaleno #NEXA #CreateInspire pic.twitter.com/xUNgnynnPd
डिस्प्ले फीचर्स
नजर आए ये फीचर्स
2022 मारुति सुजुकी बलेनो में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे पिछले 7-इंच की स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम की तुलना में काफी अधिक सुविधाएं देने की उम्मीद है।
इसके अलावा खास स्टैंडअलोन और बड़ा स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन यूनिट डिजाइन किया है। नए टचस्क्रीन में एक बिल्कुल नया इंटरफेस मिलेगा जिसमें बहुत तेज और क्रिस्पर ग्राफिक्स होंगे।
स्मार्टप्ले प्रो प्लस में इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्टेड कार फीचर्स दिए जाएंगे।
इंजन
बलेनो में दिए जाएंगे दो दमदार इंजन विकल्प
पावरट्रेन की बात करें तो नई बलेनो पेट्रोल और स्मार्ट हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ आ सकती है।
पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 का लीटर VVT इंजन दिया जा सकता है, जो 6,000rpm पर 82hp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट में 1.2 लीटर वाला डुअलजेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो लिथियम-आयन और लेड एसिड बैटरी द्वारा चलने में सक्षम है। इसे मैनुअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है।
लुक
नए डिजाइन के साथ आएगी बलेनो
बलेनो के लगभग सारे बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा बड़ी नजर आती है। वहीं, इसका साइड लुक काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है।
पीछे की तरफ नई बलेनो में टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को अपडेट किया गया है।
इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी नई कार की कीमत?
नई बलेनो की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। वही, मौजूदा मॉडल की कीमत 5.90 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.10 लाख रुपये है। यह कार हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।