टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के लिए घट गया वेटिंग पीरियड, कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी?
जापानी कार निर्माता टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस के लिए हर महीने वेटिंग पीरियड लंबा रहता है, लेकिन अब इस गाड़ी को खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है। आपूर्ति में सुधार होने के कारण इसकी प्रतीक्षा अवधि काफी कम हो गई है। MPV के हाइब्रिड मॉडल का वेटिंग पीरियड अगस्त के 56 सप्ताह से घटकर 35 तक रह गया है। दूसरी तरफ इसके पेट्रोल मॉडल को खरीदने वाले को डिलीवरी के लिए 26 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।
6 वेरिएंट में आती है इनोवा हाईक्रॉस
इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च होने के बाद से सबसे अधिक मांग वाली प्रीमियम MPV में से एक रही है। इसके चलते अप्रैल में टॉप वेरिएंट ZX और ZX (O) की बुकिंग बंद कर दी गई, जिसे अगस्त में खोल दिया। गाड़ी 7 और 8-सीटर विकल्पों में 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। यह 7 रंगों- ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक, सुपर व्हाइट, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटीट्यूड ब्लैक मीका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक में उपलब्ध है।
इतनी है इनोवा हाईक्रॉस की कीमत
इनोवा हाईक्रॉस का पेट्रोल वर्जन 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (172hp) से लैस है, जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन 2.0-लीटर इंजन (184hp) के साथ आता है। दोनों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल वर्जन में CVT गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि हाइब्रिड मॉडल E-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। यह मारुति सुजुकी इनविक्टो और महिंद्रा XUV700 से मुकाबला करती है।