अगले हफ्ते से बढ़ेगी टाटा के पैसेंजर वाहनों की कीमत, जानिये कितने बढ़ेंगे दाम
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अगले सप्ताह से अपने पैसेंजर वाहनों की पूरी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।
कंपनी ने इसका कारण स्टील जैसी जरूरी धातुओं की खरीद लागत में हुई वृद्धि को बताया है। हालांकि, कंपनी के मुताबिक इनपुट लागत की वृद्धि का केवल एक छोटा सा हिस्सा बढ़ोतरी के रूप में ग्राहकों से लिया जाएगा।
वर्तमान में टाटा के टियागो, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे पैसेंजर वाहन मौजूद बाजार में मौजूद हैं।
बयान
क्या कहा कंपनी ने?
टाटा पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट (PVBU) के प्रमुख शैलेश चंद्र ने कहा, "हमने पिछले एक साल में स्टील और कीमती धातुओं की कीमतों में बहुत तेज वृद्धि देखी है। कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी का वित्तीय प्रभाव पिछले एक साल में हुए कंपनी के रिवेन्यू का 8 से 8.5 प्रतिशत है।"
उन्होंने कहा कि कंपनी अब तक हुई इनपुट लागत में वृद्धि का केवल एक छोटा सा हिस्सा ग्राहकों को दे रही है।
बढ़ोतरी
कीमतों में होगा कितने का इजाफा?
पैसेंजर वाहनों की कीमत में 2.5 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा और यह एक्स-शोरूम के नजरिए से लगभग तीन प्रतिशत होगा।
चंद्रा के मुताबिक, कंपनी ने लागत कम करने की काफी कोशिश की है, जिससे बहुत हद तक इसके प्रभाव को कम किया जा सका है।
उन्होंने आगे कहा कि अंतर बाकी है और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें अभी भी ज्यादा हैं, इसलिए कंपनी अगले सप्ताह से कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर हैं।
जानकारी
मारुति ने भी बढ़ाए अपने दाम
हाल में ही वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी कार स्विफ्ट और सभी CNG मॉडल्स कारों के दाम बढ़ा दिये हैं।
बढ़ती हुई उत्पादन लागत और कच्चे माल की मंहगाई के चलते मारुति ने दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है।
कंपनी ने अपने वाहनों के दाम पर 15,000 रुपये की वृद्धि की है, जिसमें ऑल्टो, सेलेरियो, वैगनआर , एस-प्रेसो, अर्टिगा और ईको जैसी कारें शामिल हैं।
ये बढ़ोतरी जुलाई महीने से ही लागू हो गई है।
न्यू लॉन्च
टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार हुई है हाल ही में लॉन्च
टाटा के XPRES ब्रांड के तहत निर्मित इलेक्ट्रिक कार XPRES-T EV का पहला मॉडल भारत में लॉन्च किया गया है।
कार का पहला बैच गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड कोलकाता को डिलिवर किया गया है। साथ ही XPRES ब्रांड के तहत बनने वाले सभी वाहनों को खास बैजिंग टैग दिया जाएगा, जो इस वाहन को व्यक्तिगत प्रयोग होने वाले वाहनों से अलग बनाएगा।
213 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज के साथ कार को 9.75 लाख रुपये में बेचा जा रहा है।