टोयोटा पिकअप ट्रक हिलक्स की लॉन्चिंग डेट बढ़ी, जल्द हो सकती है फिर से बुकिंग शुरू
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने देश में अपनी लाइन-अप का विस्तार करने के लिए जनवरी में नए एडवेंचर हिलक्स पिकअप ट्रक को पेश किया था और खबर थी कि इसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब इसके लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है और उम्मीद है कि इसे अप्रैल-मई में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने जनवरी में ही इसकी बुकिंग शुरू की थी, मगर फरवरी में इसे रोक दिया गया था।
कंपनी ने कही यह बात
टोयोटा ने बुकिंग के संबंध में जवाब देते हुए कहा, "हम किसी भी प्रभाव को कम करने के लिए बुकिंग को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।"
कैसा है इस पिकअप ट्रक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा हिलक्स को फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के साथ साझा किए गए इनोवेटिव मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV-2) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। इसके किनारों पर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), साइड-स्टेपर और अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं, पीछे की तरफ इसमें एक बड़ा कार्गो बेड और LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
केबिन में शामिल होंगे ये फीचर्स
टोयोटा हिलक्स में फॉर्च्यूनर जैसी आगे की सीटों के साथ बड़ा केबिन जिसमें ब्लैक-आउट डैशबोर्ड और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस पिकअप ट्रक में सात एयरबैग, क्रैश सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। बता दें, नई हिलक्स 30 प्रतिशत लोकल असेंबल की जाएगी।
मिलेगा 2,755cc का दमदार डीजल इंजन
टोयोटा हिलक्स को BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2,755cc का 2.4 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है, जो 150hp की पावर जनरेट करेगा। वहीं, इसमें 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलने की भी उम्मीद है, जो 204hp की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम विकल्प के साथ मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि यह पिकअप ट्रक ऑफ रोडिंग करने में भी सक्षम है।
इस कीमत पर हो सकता है लॉन्च
भारत में टोयोटा हिलक्स की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 30 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल आप एक लाख रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं।