टाटा पंच EV जल्द देगी दस्तक, मिलेगा नई नेक्सन EV जैसा लुक
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स नई पंच EV के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लाइनअप में विस्तार की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन का पता चलता है। यह पूरी तरह से टाटा पंच के मौजूदा मॉडल से पूरी तरह अलग नहीं होगी, लेकिन कई अपडेट के साथ आएगी। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट के फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिलेगी।
ऐसा होगा पंच EV का डिजाइन
टाटा पंच EV का फ्रंट फेशिया काफी हद तक नई टाटा नेक्सन EV की नकल करेगा। इसके अलावा, बाकी बाहरी हिस्से में ICE मॉडल के डिजाइन को बरकरार रखा है। बदलाव के तौर पर नए अलॉय व्हील और EV बैज जोड़ा गया है। साथ ही इलेक्ट्रिक पंच में नए पेंट विकल्प भी मिल सकते हैं। इस गाड़ी के केबिन में नेक्सन जैसी बड़े आकार की 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगी और 360-डिग्री कैमरा की सुविधा भी दी जा सकती हैं।
पंच EV जिपट्रॉन तकनीक से होगी लैस
आगामी टाटा पंच EV में कंपनी की जिपट्रॉन तकनीक पेश की जा सकती है, जो अच्छे प्रदर्शन के साथ बेहतर रेंज भी प्रदान करती है। यह इलेक्ट्रिक कार एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी, फ्रंट बंपर पर एक चार्जिंग सॉकेट और फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाली एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर के साथ आएगी। गाड़ी को इस साल के अंत से पहले लॉन्च किया जा सकता है और कीमत प्रतिद्वंद्वी सिट्रॉन eC3 की 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है।