महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में मिल सकता है थार का इंजन, ताजा तस्वीरें आईं सामने
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो नियो प्लस को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ताजा तस्वीरों में इसके डिजाइन और कई फीचर सामने आए हैं।
यह फेसलिफ्टेड TUV300 प्लस का एक रिब्रांडेड वेरिएंट है, जिसका डिजाइन बोलेरो नियो के समान है।
इसके फ्रंट फेशिया में कोई बदलाव नजर नहीं आता। कंपनी ने बैक स्पेस बढ़ाने के साथ रियर एंड को राउंडेड लुक दिया है।
नई SUV में रिफ्लेक्टर पैनल छोटे और रियर बंपर का डिजाइन पहले से अलग है।
इंजन
नई बोलेरो नियो में मिल सकता है थार का पावरट्रेन
बोलेरो नियो प्लस में थार का 2.2-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 130ps का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा।
इस SUV में मौजूदा मॉडल के समान 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD, ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिल सकते हैं।
इसे साल के अंत तक 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।