हाइब्रिड तकनीक के साथ भारत में उपलब्ध हैं ये टॉप लग्जरी गाड़ियां
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) यातायात के क्षेत्र का भविष्य हैं। हालांकि अभी इनकी राह में सिंगल चार्ज रेंज, अधिक कीमत और मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसी कई अन्य चुनौतियां मौजूद हैं।
ऐसे समय में हाइब्रिड तकनीक वाली कारें बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक बैटरी का विकल्प भी होता है।
ये कारें बेहतर माइलेज भी देती हैं। यहां बाजार में मौजूद शीर्ष 5 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कारों की लिस्ट है जिन्हें आप खरीद सकते हैं।
#1
होंडा सिटी E: HEV
जापानी कार निर्माता होंडा ने इस साल 4 मई को अपनी सबसे लोकप्रिय कार होंडा सिटी को हाइब्रिड तकनीक के साथ भारत में उतारा था। होंडा की देश में यह पहली हाईब्रिड कार है।
इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 1.5 लीटर का चार-सिलेंडर वाला नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो मिलकर 124bhp की पावर 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं।
इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये रखी गई है।
#2
टोयोटा कैमरी
टोयोटा कैमरी को वैश्विक बाजार में बहुत सराहा गया है। भारत में भी यह कार लंबे समय से उपलब्ध है।
यह एक लग्जरी कार है जो हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है। इसे यह तकनीक किफायती बनाने के लिए नहीं बल्कि एक दमदार सेडान बनाने के लिए दी गई है।
कैमरी में पैडल शिफ्टर्स के साथ e-CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।
इसमें 2.5-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 216bhp की इलेक्ट्रिक मोटर है।
इसकी एक्स शोरूम कीमत 44.35 लाख रुपये है।
#3
लेक्सस NX 350h
लेक्सस NX 350h एक लग्जरी SUV है। इसे मार्च, 2022 में भारत में एक नए डिज़ाइन के साथ अपडेट किया गया था।
इसमें 2.5 लीटर का चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है, जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। ये दोनों साथ में 240bhp की पावर जनरेट करते हैं।
इलेक्ट्रिक मोड में यह हाइब्रिड कार 55 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
इसकी एक्स शोरूम कीमत 64.90 लाख रुपये से लग्जरी वेरिएंट में 69.50 लाख रुपये तक है।
#4
वोल्वो XC90 रिचार्ज
सात-सीटर वोल्वो XC90 रिचार्ज स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (SPA) पर लॉन्च होने वाली पहली कार थी, जो वोल्वो का उन्नत मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म है।
वोल्वो XC90 हाइब्रिड कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है जिसे 48V इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 296bhp की पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है
इस ऑल व्हील ड्राइव कार की एक्स शोरूम कीमत 96.65 लाख रुपये से शुरू है।