कॉम्पैक्ट साइज SUVs में बेहतरीन माइलेज देती हैं ये शानदार कारें
भारत में मिड साइज और कॉम्पैक्ट SUVs का बाजार बढ़ता जा रहा है। हैचबैक की कीमत में आज SUVs मिलने लगी हैं। जो लोग किफायती कीमत पर बड़ी कार का मजा लेना चाहते हैं वह इस सेगमेंट की तरफ रुख करते हैं। इन्हें इनकी ऊंची सीटिंग पोजीशन, ज्यादा स्पेश और दमदार इंजन के साथ अच्छे माइलेज की वजह से पसंद किया जाता है। यहां हम इस सेगमेंट की कुछ सबसे सफल कॉम्पैक्ट साइज SUVs के माइलेज की बात करेंगे।
टाटा नेक्सन: कीमत 7.54 लाख से शुरू
जहां बेहतरीन SUVs की बात होती है वहां नेक्सन की चर्चा होना लाजिमी है। SUV सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसमें 44 लीटर की क्षमता वाला टैंक दिया जाता है। यह करीब 17.57 से 22.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जिससे एक बार टैंक फुल करने पर लगभग 971 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत 7.99 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी भी इस सेगमेंट पर कब्जा जमाने को बारीक नजर बनाए है। मारुति ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV ब्रेजा का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 1.5 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे यह लगभग 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इस कार में 48 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। जो इसे एक बार फुल कराने पर लगभग 967.2 किलोमीटर की रेंज के काबिल बनाता है।
हुंडई क्रेटा: कीमत 10.44 लाख से शुरू
टाटा नेक्सन से पहले हुंडई की क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। इसकी अभी भी बाजार में अच्छी बिक्री होती है। क्रेटा में 1.4 लीटर में सिर्फ पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसे एक बार फुल कराने पर यह कार आसानी से 1,200 किलोमीटर से अधिक जा सकती है।
निसान किक्स: कीमत 9.49 लाख से शुरू
जापान की दिग्गज कार कंपनी निसान मोटर की भारत में दो SUVs (किक्स और मैग्नाइट) की बिक्री हो रही है। निसान किक्स में एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 106bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। दूसरा, इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 156bhp की पावर और 254Nm का टॉर्क देता है। यह 15 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।