ऑडी RS ई-ट्रॉन GT से वोल्वो XC40 तक, देश में उपलब्ध हैं ये हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक गाड़ियां
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की जगह इन्हें तेजी से अपना रहे हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर काम कर रही हैं और एक से बढ़कर एक दमदार मॉडल लॉन्च कर रही हैं। आज हम आपके लिए कुछ हाई-स्पीड वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जो महज कुछ ही सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
पोर्श टायकन S टर्बो: कीमत 2.33 करोड़ रुपये
पोर्शे की टायकन S टर्बो कार देश में उपलब्ध सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है। यह कार मात्र 2.8 सेकेंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। यह कार 93.4kWh बैटरी पैक के साथ आती है। इसकी हाई वोल्टेज लिथियम-आयन बैटरी 484 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है और 350kW की चार्जर से यह 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
ऑडी RS ई-ट्रॉन GT: कीमत 1.89 करोड़ रुपये
ऑडी की इलेक्ट्रिक कार RS ई-ट्रॉन GT देश में मौजूद दूसरी सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है। यह मात्र 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। 85kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है, जो फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है। कार में 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है, जो वाई-फाई हॉटस्पॉट और वॉयस कमांड फीचर्स को सपोर्ट करता है।
मर्सिडीज-बेंज AMG EQS: कीमत 2.45 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS को लॉन्च किया था। इस गाड़ी में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स है, जो 107.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ी है। यह सेटअप 762hp की अधिकतम पावर और 1020Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह 586 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं, मात्र 3.4 सेकेंड में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
वोल्वो XC40 रिचार्ज: कीमत 55.90 लाख रुपये से शुरू
जुलाई में वोल्वो ने पहली इलेक्ट्रिक कार वोल्वो XC40 रिचार्ज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक SUV में 78kWh की बैटरी और 150kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह फुल चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, मात्र 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
जगुआर i-पेस ब्लैक SUV: कीमत 1.85 करोड़ रुपये से शुरू
भारत में उपलब्ध जगुआर i-पेस ब्लैक SUV की एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 90kWh की मोटर दी गई है। यह मोटर 394.26bhp की पावर के साथ-साथ 696nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह कार 4.8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 470 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।