फेरारी ने पेश की अपनी पहली SUV पुरोसांग, लेम्बॉर्गिनी उरुस को देगी टक्कर
दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित इटली की स्पोर्ट्स कार ब्रांड फेरारी ने आखिरकार अपनी पहली SUV पुरोसांग दुनिया के सामने पेश कर दी है। बेंटले बेंटायगा, लेम्बोर्गिनी उरुस, मासेराती लेवांटे, पोर्श केयेन और एस्टन मार्टिन DBX जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारी गई फेरारी की एक बेहतरीन पेशकश है। कंपनी का कहना है कि इसका उत्पादन सीमित संख्या में किया जाएगा और यह कंपनी के कुछ विशेष ग्राहकों के लिये ही उपलब्ध कराई जाएगाी।
कैसा है इस लग्जरी SUV का डिजाइन?
डिजाइन के मामले में यह लगभग पांच मीटर लंबी है और इसमें आमने-सामने की ओर खुलने वाले दरवाजे दिये गए हैं। यह लुक में एक क्रॉसओवर के जैसी दिखती है। इसमें एक लंबी मस्कुलर हुड, SF90 से प्रेरित स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, टॉप पर LED DRL और उनके नीचे एक बड़ी ग्रिल और बड़े एयर वेंट्स दिए गए हैं। इस कार में स्टार-स्पोक अलॉय व्हील और पीछे की तरफ नए डिजाइन के साथ स्पॉइलर और बम्पर-माउंटेड रिफ्लेक्टर भी दिये गए हैं।
कैसा है इसका कार का केबिन?
फेरारी पुरोसांग में कंपनी का सिग्नेचर स्टाइल प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसमें एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, बकेट सीट्स और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सभी कनेक्टिविटी फीचर्स वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे कार के डैशबोर्ड के बीच में न रखकर सह-ड्राइवर की सीट के सामने रखा गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में मल्टीपल एयरबैग्स, ADAS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
क्या है इस फेरारी की इंजन क्षमता?
कंपनी ने अपनी पहली SUV को दमदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसे एक इसके नाम के अनुरूप एक 6.5 लीटर का शानदार V12 इंजन दिया गया है, जो लगभग 7,750rpm पर 725bhp की पावर जनरेट और 716Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह SUV ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ आती है। हालांकि, इसमें आगे और पीछे को लिये दो अलग-अलग गियरबॉक्स दिये गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
फेरारी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई कार 296 GTB लॉन्च की है, जिसकी कीमत 5.40 करोड़ रुपये है। इसमें 2996cc की क्षमता वाला इंजन दिया गया है, जो छह-सिलेंडर हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे और 7.3 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है।