ये हैं टॉप 5 दो-सीटर स्पोर्ट्स कारें, पलक झपकते ही पकड़ लेती है तेज रफ्तार
दो सीटों वाली स्पोर्ट्स कारें देश में बहुत कम ही देखने को मिलती हैं। इन कारों को इस तरीके से डिजाइन किया जाता है जिससे इनका इंजन बिना किसी बाहरी दबाव के अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन कर सके। ऐसी आकर्षक कारें बहुत से लोगों की पहुंच से बाहर हैं। इन कारों को मेंटेन करना ही एक एंट्री लेवल हैचबैक कार की कीमत के बराबर है। आइये जानते हैं जबरदस्त क्षमता वाली इन 5 कारों के बारे में।
फेरारी 812
स्पोर्टस कार की ऐसी कोई भी लिस्ट नहीं होगी, जिसमें फेरारी का नाम ना मिले। फेरारी 812 में 6,496cc का नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन है जो 789bhp की पावर और 712Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स और 340 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 2.9 सेकंड में पकड़ सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 5.2 करोड़ रुपये है।
लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर LP780-4 अल्टीमो
फेरारी और लेम्बोर्गिनी दोनों एक दूसरे को पछाड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इन दोनों की टक्कर का पुराना इतिहास रहा है। अवेंटाडोर LP780-4 अल्टीमो को पावर देने के लिये 6,498cc का V12 इंजन मौजूद है, जो 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 770bhp की पावर और 720Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.08 सेकंड में पकड़ सकती है। यह कार भारत में लगभग आठ करोड़ रुपये में मिलेगी।
पोर्शे 911 टर्बो S
पोर्श हमेशा से फेरारी की राह का कांटा रही है और नई पोर्शे 911 टर्बो S ने फेरारी की चिंताएं बढ़ा रखी हैं। इसमें 6 सिलेंडर के साथ 3,745cc का इंजन दिया जाता है, जो 8-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स के साथ 641bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पोर्शे 911 टर्बो 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 2.8 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें 330 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड उपलब्ध है।
मैकलारेन 720S
इटालियन और जर्मन कार निर्माताओं के अलावा भारत में ब्रिटिश कार निर्माता मैकलारेन भी भारत में स्पोर्ट्स कार की बिक्री करती है। मैकलारेन 720S लुक के साथ पावर में भी एक दमदार कार है। इसमें 3,994cc का ट्विन टर्बो V8 इंजन है, जो 710bhp की पावर और 770Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 2.9 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी भारत में शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 4.65 करोड़ रुपये है।
एस्टन मार्टिन DBS
ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन भी भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स कारों की बिक्री करती है। टॉप 5 दमदार कारों की इस लिस्ट में कंपनी की एस्टन मार्टिन DBS शामिल है, जिसकी भारत में कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। यह कार 5.2 लीटर के ट्विन टर्बो V12 इंजन के साथ आती है। जो 715bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।