
नई सेडान कार खरीदने की कर रहे प्लानिंग, ये हैं देश में उपलब्ध सबसे सस्ते विकल्प
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सेडान गाड़ियां खूब पसंद की जाती रही हैं। इसका मुख्य कारण है इनमें मिलने वाला बढ़िया स्पेस।
सेडान सेगमेंट की सस्ती गाड़ियां डिजाइन के मामले में काफी आकर्षक दिखती हैं। ये किसी हैचबैक कार या SUV की तुलना में ज्यादा कम्फर्ट भी देती हैं।
अगर आप भी नई सेडान कार लेने की योजना बना रहे हैं तो यहां बताए गए विकल्प आपकी कार चुनने में मदद करेंगे।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
मारुति सुजुकी डिजायर: कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी डिजायर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की एक लोकप्रिय सेडान कार है, जिसकी बिक्री मारुति भारतीय बाजार में साल 2008 से कर रही है।
इसमें 1.4 लीटर का इंजन मिलता है, जो 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
भारतीय बाजार में यह गाड़ी चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट में आती है। इसके VXi और ZXi ट्रिम में CNG इंजन का भी विकल्प है।
#2
होंडा अमेज: कीमत 6.99 लाख रुपये
होंडा अमेज एक ऐसी कार है, जो आपको कम बजट में एक बड़ी लग्जरी सेडान कार का अनुभव देगी। यह होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88.5bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हाल ही में कंपनी ने इसके डीजल मॉडल का उत्पादन बंद किया है। इस गाड़ी में 5-सीटर केबिन मिलता है। इसमें क्रूज कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग और पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
#3
टाटा टिगोर: कीमत 6.20 लाख रुपये
मौजूदा बाजार में देश की सबसे सस्ती सेडान कार होने का खिताब टाटा टिगोर के नाम है।
टाटा की यह कार सस्ती होने के साथ-साथ मजबूत भी है, इसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार मिले हैं, जिससे यह इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में एक है।
यह गाड़ी 4 ट्रिम्स XE, XM, XZ और XZ+ में आती है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
#4
हुंडई औरा: कीमत 6.3 लाख रुपये से शुरू
दूसरे नंबर की सेडान कार कोरियन कार निर्माता हुंडई की औरा है। यह एक छोटे परिवार के लिये अच्छा विकल्प है।
इसमें 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो इंजन का विकल्प मिलता है। 1.2 लीटर इंजन 85hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हुंडई औरा में लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ बड़ा केबिन दिया गया है, इसमें फुटवेल एरिया के लिए LED लाइटिंग, एक वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
#5
मारुति सुजुकी डिजायर S-टूर: कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी डिजायर के S-टूर मॉडल को कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। डिजायर की तरह इसमें अलॉय व्हील्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टीफंशनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
यह 1.2 लीटर के K12M VVT पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ उपलब्ध है, जो 71bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में एक एयरबैग और ब्रेक असिस्ट उपलब्ध जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।