अलविदा 2022: इस साल लॉन्च हुई ये पांच है परफॉरमेंस स्पोर्ट्स गाड़ियां
भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीनें हज़ारों गाड़ियों की बिक्री होती है। CNG से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक, हर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च हुई। जबरदस्त मांग के कारण कुछ गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुए। कंपनियां अपनी गाड़ियों में लेटेस्ट फीचर्स दे रही हैं। आज हम आपके लिए ऐसी पांच लग्जरी स्पोर्ट्स गाड़ियों की जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हे 2022 में लॉन्च किया गया है।
2023 पोर्शे 911 GT3
भारत में पोर्श 911 GT3 को 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। सुपरकार एयर वेंट्स के साथ कार्बन फाइबर बोनट, DRL के साथ अंडाकार आकार के LED हेडलैंप, बड़े रियर विंग और फोर्ज्ड एलॉय व्हील से लैस है। अंदर की तरफ इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ 2-सीटर केबिन और मल्टीफंक्शनल 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। यह 3.0-लीटर, स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड, फ्लैट-सिक्स इंजन द्वारा संचालित है, जो 503hp की पावर और 470Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
मासेराती MC20
भारत में मासेराती MC20 को 3.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस कूपे स्पोर्ट्स कार में स्लीक LED हेडलाइट्स, बटरफ्लाई-विंग दरवाजे, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स, 'ट्राइडेंट' लोगो के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है। अंदर की तरफ इसमें 2-सीटर केबिन है, जिसमें अल्कांतारा अपहोल्स्ट्री, कार्बन फाइबर सीटें और पैडल शिफ्टर्स के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी है। इस गाड़ी में 3.0-लीटर का V6 इंजन है, जो 630hp की पावर और 730Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
लेम्बोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट
नवंबर में लेम्बोर्गिनी ने अपनी उरुस SUV को परफॉर्मेंट वेरिएंट में लॉन्च किया था। यह उरुस के टॉप मॉडल का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वेरिएंट है, जिसमें मामूली कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं। इसमें 'एंट्री लेवल S' ट्रिम से लिया गया 666hp की पावर जनरेट करना वाला 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन शामिल किया गया है। कंपनी ने इस वेरिएंट से एयर सस्पेंशन हटा कर स्प्रिंग कॉयल सेटअप को जोड़ा है। इस कार को को 4.26 करोड़ रुपये में उतारा गया है।
मैकलेरन GT
मैकलेरन GT को 4.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। इस कूपे में स्लीक हेडलाइट्स, स्लोपिंग रूफलाइन, डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स, और दो बड़े बटरफ्लाई डोर्स दिए गए हैं। कार में कार्बन फाइबर सीटों के साथ 2-सीटर केबिन, जेट ब्लैक नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर सैटिन क्रोम ट्रिम्स भी हैं। इसमें 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन पर चलता है, जो 612hp की पावर और 630Nm का टॉर्क करता है।
फेरारी 296 GTB
भारत में फेरारी 296 GTB को 5.4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस हाइपरकार में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, 20 इंच के अलॉय व्हील और एक्टिव स्पॉइलर उपलब्ध हैं। अंदर की तरफ इसमें दो बकेट-टाइप सीट्स, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और पैडल शिफ्टर्स के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। इसमें 818hp की पावर और 740Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 3.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और 7.45kWh बैटरी पैक से जुड़ा है।