
भारत में लॉन्च हुआ एम्पियर मैग्नस EX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एम्पियर इलेक्ट्रिक ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर मैग्नस EX को भारत में लॉन्च कर दिया है।
लंबी रेंज और कई नई सुविधाओं के साथ मैग्नस EX 121 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देता है, जिसे ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा सर्टिफाइड किया गया है।
आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में एम्पियर इलेक्ट्रिक के पहले से ही मैग्नस और जील इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं और अभी मैग्नस का नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है।
जानकारी
क्या है स्कूटर का डाइमेंशन?
डाइमेंशन की बात की जाए तो एम्पियर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मैग्नस EX की लंबाई 1,920mm, चौड़ाई 685mm और ऊंचाई 1,120mm है। इसमें 1,390mm का व्हीलबेस और 147mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। वहीं, इसकी अधिकतम लोड कपैसिटी 150 किलोग्राम है।
लुक
तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है मैग्नस EX
मैग्नस EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक LED हेडलाइट और 450mm का बड़ा लेगरूम स्पेस मिलता है।
ऑन बोर्ड फीचर्स में कीलेस एंट्री, व्हीकल फाइंडर, एक एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और बेहतर राइडर कम्फर्ट के लिए चौड़ी सीट भी शामिल है।
वहीं, पीछे की सुरक्षा के लिए स्कूटर में बड़े फुट रेस्ट और ग्रैब हैंडल दिए गए हैं।
खूबसूरत डिजाइन के साथ मैग्नस EX तीन रंगों-मैटेलिक रेड, ग्रेफाइट ब्लैक और गेलेक्टिक ग्रे में आता है।
बैटरी रेंज
दमदार है बैटरी पावर
मैग्नस EX को एक अलग करने योग्य 60V की 38.25Ah लिथियम बैटरी मिलती है जिसे पर 5amp चार्जिंग पॉइंट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है।
स्कूटर 53 किमी प्रति घंटे तक की सिटी ड्राइविंग स्पीड के साथ आता है, जिसमें 1200 वाट की मोटर लगी है।
यह स्कूटर 10 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। साथ ही मैग्नस EX में दो राइडिंग मोड्स-इको मोड और पावर मोड दिए गए हैं।