बेंटले कॉन्टिनेंटल GT फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगी खासियत
लग्जरी कार निर्माता बेंटले कॉन्टिनेंटल GT फेसलिफ्ट को जल्द ही वैश्विक बाजार में उतारने की तैयारी में है। 2003 से कॉन्टिनेंटल GT बेंटले की लाइन-अप का एक अभिन्न हिस्सा रही है। इस मॉडल में अब तक 3 जनरेशन की कारों को उतारा गया है। प्रतिद्वंद्वी कंपनियों द्वारा सुपरकार की बराबरी करने के कारण इसमें नए बदलाव करने पड़े हैं। अब यह टेस्टिंग के अंतिम चरण में है और इसमें पूरे बदलाव की जगह इंक्रीमेंटल डिजाइन अपग्रेड मिलने की संभावना है।
ऐसा हो सकता है कार का इंजन
बेंटले 6.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, W12 इंजन को हटा रही है। इसकी जगह अपडेटेड सुपरकार में बेंटले बेंटायगा का 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, V6 प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन को नए अवतार में दिया जा सकता है। बेंटले कॉन्टिनेंटल GT में एक लंबा और मस्कुलर बोनट, एक बड़ा क्रोम ग्रिल, DRLके साथ सर्कुलर LED हेडलाइट्स, गोलाकार ऑग्जीलरी लाइट्स, एक स्वूपिंग रूफलाइन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स होंगे। भारत में इसकी कीमत 3.29-3.91 करोड़ (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।