टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले डीलरशिप पर आई नजर, 14 सितंबर को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स की फेसलिफ्टेड नेक्सन EV 14 सितंबर को लॉन्च होने से पहले डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।
इस इलेक्ट्रिक कार से कंपनी ने 7 सितंबर को पर्दा उठाने के बाद 9 सितंबर से बुकिंग शुरू कर दी थी। डीलरशिप पर टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट का एम्पावर्ड वेरिएंट ऑक्साइड शेड नजर आया है।
गाड़ी में खरीदारों को 7 रंगों के साथ 6 वेरिएंट- क्रिएटिव प्लस, फियरलेस, फियरलेस प्लस, फियरलेस प्लस S, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस का विकल्प मिलेगा।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस नई नेक्सन EV
नई टाटा नेक्सन EV का डिजाइन कर्व SUV के समान है, जिसमें नया बंपर, मस्कुलर हुड, क्लोज्ड ग्रिल, बोनट पर DRLs के साथ नई LED हेडलाइट्स और नया लोगो दिया गया है।
इसमें नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ X-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलते हैं।
गाड़ी के केबिन 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटीलेटेड और हाइट-एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाओं से लैस है।
इसके अलावा, टच-आधारित AC कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है।
पावरट्रेन
सिंगल चार्ज में देती है 465 किलोमीटर तक की रेंज
नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें 30kWh यूनिट 325 किलोमीटर की रेंज के साथ और 40.5kWh यूनिट 465 किलोमीटर की रेंज देगी।
मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज के रूप में जाने जाने वाले ये मॉडल क्रमशः 127bhp और 143bhp का पावर देंगे, जबकि 215Nm का टॉर्क आउटपुट समान है।
यह कार 8.9 सेकंड में करीब 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।