किफायती इलेक्ट्रिक कार खरीदने की कर रहे तैयारी? देश में मौजूद इन मॉडलों पर करें विचार
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग तेज हो रही है। हर महीने इनकी हजारों यूनिट्स की बिक्री हो रही है। इसी बात का ध्यान रखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इस सेगमेंट में ध्यान दे रही है और एक के बाद एक नए मॉडल्स उतार रहीं हैं। अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध पांच किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं।
MG कॉमेट: कीमत करीब 10 लाख रुपये
भारतीय बाजार में MG कॉमेट को भी आधिकारिक तौर से पेश कर दिया गया है। कॉमेट EV को बॉक्सी लुक मिला है। सामने की तरफ इसमें क्रोम स्ट्रिप्स के माध्यम से जुड़ा चौड़ा लाइट बार दिया गया है जो सीधे दरवाजे पर लगे विंग मिरर तक आता है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 17.3 kWh की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक नहीं मिलेगी। इसे 80 प्रतिशत चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा।
टाटा टियागो EV: कीमत 8.49 लाख से शुरू
टाटा टियागो EV को एक नया डिजाइन दिया गया है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बंपर तक इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) तथा ग्रिल और बूट लिड पर EV बैज भी दिया गया है। इसे दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा गया है। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फुल चार्ज में यह 315 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
टाटा टिगौर EV: कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू
टाटा टिगोर EV में स्लोपिंग छत, फ्लैट बोनट, नीले रंग की स्लेट द्वारा डिजाइन किया गया चमकदार काला पैनल, वाइड वेंट के साथ आकर्षक बम्पर और प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं। EV में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67-प्रमाणित 26kWh का लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह सेटअप 74hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
टाटा नेक्सन: कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन EV कंपनी की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। इसका डिजाइन स्टैंडर्ड नेक्सन के समान ही है। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं। नेक्सन EV में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 30.2kWh की बैटरी लगाई है। यह कार को 128.7bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 245Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
महिंद्रा XUV400: कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार में मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड DRLs, वाइड एयर डैम्स, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, कॉपर-फिनिश्ड इन्सर्ट्स के साथ एक क्लोज्ड ग्रिल और 'ट्विन पीक्स' लोगो दिया गया है। इसके EC मॉडल में 34.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 375 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके EL मॉडल में 39.4kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है।